17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa के ‘अनिरुद्ध’ इस शख्स के साथ है रिलेशनशिप में, रुषाद राणा ने खुद किया खुलासा, कही ये बात

अनुपमा के अनिरुद्ध यानी रुषाद राणा को प्यार हो गया. इस बारे में एक्टर ने खुद खुलासा किया है. अनुपमा शो की क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर के साथ रिश्ते में है.

Anupamaa: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा टीआरपी में नंबर वन है. शो का ट्रैक नये-नये टर्न से गुजर रहा है. इन दिनों शो में अनुज- अनुपमा की शादी की तैयारियां चल रही है. तो दूसरी तरफ काव्या अपने एक्स हसबैंड अनिरुद्ध से नये जॉब को लेकर मदद मांग रही है. शो में अनिरुद्ध का रोल रुषाद राणा निभा रहे है. रियल लाइफ में रुषाद को उनका सच्चा प्यार मिल गया है.

जी हां, अनुपमा के अनिरुद्ध यानी रुषाद राणा को प्यार हो गया. इस बारे में एक्टर ने खुद खुलासा किया है. अनुपमा शो की क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर के साथ रिश्ते में है. दोनों एक-दूसरे से सेट पर मिले, हालांकि उन्हें सेट पर प्यार नहीं हुआ. ईटाइम्स से बातचीत में एक्टर ने कहा कि, जब मैं अनुपमा के सेट पर केतकी से मिला, तो मुझे वह बहुत प्यारी लगी. कुछ महीने बाद जब मैं एक डेटिंग ऐप से जुड़ा, तो मुझे उसकी प्रोफाइल मिली और इस तरह यह सब शुरू हुआ.

रुषाद राणा ने कहा कि, ‘केतकी एक बेहतरीन इंसान है. मैंने हमेशा एक रिश्ते में शांति की तलाश की है और हमारे पास वह है. हम एक-दूसरे को लेकर गंभीर हैं. हम एक-दूसरे के माता-पिता से मुल चुके है. हम दोनों एस जैसा सोचते है. मैं पहले अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं करना चाहता था, लेकिन अब मुझे लगता है कि समय सही है.’

Also Read: Anupama Upcoming Episode: अनुज- अनुपमा की सगाई की तैयारी शुरू, मंदिर में इस शख्स को देख अनु हुई हैरान

केतकी वालावलकर ने इस रिलेशनशिप को लेकर कहा कि, ‘रुषाद और मैं एक जैसे ही है. हम दोनों एक दूसरे को लेकर गंभीर है.’ वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दोबारा में दिखेंगे. इसपर केतकी ने कहा कि, यह राइटर्स और टीम पर निर्भर है.

बता दें कि रुषाद राणा को फोटोग्राफी का बहुत शौक है. उनका पहला शो ‘हिप हिप हुर्रे’ था. इसके अलावा एक्टर ससुराल सिमर का, कुमकुम भाग्य, कहता है दिल, ये उन दिनों की बात है जैसे शोज में काम कर चुके है. हाल ही में एक्टर ने विक्रम भट्ट की एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें