![Anupamaa: ये है अनुज कपाड़िया की रियल लाइफ 'अनुपमा', गौरव खन्ना ने बर्थडे पर किया अपनी पत्नी को Kiss 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/97b6e7ee-88f1-4717-bd4a-f170462801d2/anuj.jpg)
सीरियल अनुपमा के अनुज उर्फ गौरव खन्ना और शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की जोड़ी फैंस को काफी पसन्द आती है. शो में अनुपमा का इंतजार करते दिखते अनुज रियल लाइफ में शादीशुदा है. उनकी पत्नी का नाम आकांक्षा चमोला है. आज आकांक्षा का जन्मदिन है और इस खास मौके पर गौरव ने कई सारी फोटोज पोस्ट की है.
![Anupamaa: ये है अनुज कपाड़िया की रियल लाइफ 'अनुपमा', गौरव खन्ना ने बर्थडे पर किया अपनी पत्नी को Kiss 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/e643b378-1d38-41ea-b3a2-a8db99e3de3a/anuj2.jpg)
गौरव खन्ना ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के बर्थडे पर रोमांटिक तसवीरें शेयर की है. तसवीरों में कपल एंजॉय करते दिख रहे है. कभी किसी पूल किनारे तो कभी सेल्फी लेते दोनों दिख रहे है. बड़े प्यार से गौरव, आकांक्षा को सिर पर किस करते दिख रहे है. हर एक तसवीर बेहद खूबसूरत है.
![Anupamaa: ये है अनुज कपाड़िया की रियल लाइफ 'अनुपमा', गौरव खन्ना ने बर्थडे पर किया अपनी पत्नी को Kiss 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/b7c05d2c-469f-4233-b427-d85c43345b2b/anuj3.jpg)
गौरव खन्ना ने तसवीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, किसी कारण से, जब मैं जाता हूं, आपके लिए जन्मदिन की खरीदारी. मैं अंत में अपने लिए बहुत अधिक उपहार ढूंढता हूं. आपका जन्मदिन वास्तव में महंगे हैं लेकिन आप इसके लायक है. जन्मदिन मुबारक हो, पत्नी! कम से कम तुम इतने बूढ़े तो नहीं हो, जैसा कि आप अगले साल होंगे. तो इसका भरपूर आनंद लें…लव यू बेबी.
![Anupamaa: ये है अनुज कपाड़िया की रियल लाइफ 'अनुपमा', गौरव खन्ना ने बर्थडे पर किया अपनी पत्नी को Kiss 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/bd7b33a1-3f92-4df8-ad95-e8e30abeb675/anuj4.jpg)
गौरव खन्ना के पोस्ट पर सुंधाशु पांडे, अनेरी वाजनी, मदालसा शर्मा ने भी कमेंट कर आकांक्षा चमोला को बर्थडे विश किया है. वहीं, फैंस भी इसपर रिएक्ट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, अरे अनुपमा कहां गई. एक और यूजर ने लिखा, आग लगा दी आप दोनों ने तो. कई यूजर् उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे है.
![Anupamaa: ये है अनुज कपाड़िया की रियल लाइफ 'अनुपमा', गौरव खन्ना ने बर्थडे पर किया अपनी पत्नी को Kiss 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/bc0a00c8-03ac-4b31-a5d3-3f4e008ce824/anuj5.jpg)
अनुपमा शो के ट्रैक की बात करें तो अनुपमा को घर से जाने के लिए अनुज रोक लेता है. अनु बार- बार अपने प्यार का इजहार करते-करते रुक जाती है. इधर नंदिनी, वनराज पर काफी भड़कती नजर आती है. उसे इस का बुरा लग रहा है कि वनराज, काव्या से काफी बुरे तरीके से पेश आ रहा है.