26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa फेम नंदिनी ने एक्टिंग की दुनिया को कहा अलविदा, बोलीं- भगवान से दूरी बढ़ाने वालों से दूर होना…

अनघा भोसले ने अनुपमा शो से काफी लोकप्रियता बटोर ली थी. उनकी और समर की केमेस्ट्री शो में फैंस को काफी पसन्द आ रही थी. ऐसे में जब अचानक उन्होंने शो छोड़ दिया था तो उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे.

Anupamaa Anagha Bhosale quits acting: टीवी सीरियल अनुपमा की नदिंनी उर्फ अनघा भोसले (Anagha Bhosale) के फैंस उन्हें अब पर्दे पर नहीं देख पाएंगे. एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी है और इस बारे में उन्होंने खुद एक पोस्ट के जरिए बताया. पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली है. अब उनके पोस्ट से ये बात कंफर्म हो गई.

अनघा भोसले ने अनुपमा शो से काफी लोकप्रियता बटोर ली थी. उनकी और समर की केमेस्ट्री शो में फैंस को काफी पसन्द आ रही थी. ऐसे में जब अचानक उन्होंने शो छोड़ दिया था तो उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. अब एक्ट्रेस ने एक लंबा- चौड़ा पोस्ट लिखा है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

अनघा भोसले ने एक्टिंग को कहा अलविदा

अनघा भोसले इस पोस्ट में लिखती है, ‘हरे कृष्ण फैमिली, मुझे पता है क‍ि आप सभी ने शो में बहुत प्यार और दयालुता दिखाई, इसके लिए बहुत धन्यवाद. मैं आपकी आभारी हूं. अगर आपमें से किसी को इस बात की जानकारी नहीं है क‍ि मैं ऑफ‍िश‍ियली फ‍िल्म और टीवी इंडस्ट्री को छोड़ रही हूं. आशा है कि आप सभी मेरे निर्णय का सम्मान और समर्थन करेंगे.

Also Read: शिल्पा शेट्टी के टॉक शो में पहुंची Shehnaaz Gill, इस एक्ट्रेस की तरह बनने की ख्वाहिश की जाहिर, VIDEO

इस वजह से एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग

आगे इस पोस्ट में अनघा भोसले ने लिखा, मैंने यह निर्णय अपने धार्मिक विश्वासों और आध्यात्मिक पथ के कारण लिया है. मुझे पता है क‍ि आपको अपने कर्म करते रहने चाह‍िए पर वहां नहीं जहां कृष्ण के प्रति आपकी चेतना और आपका आध्यात्मिक विकास, कमजोर पड़ रहा हो. मेरा मानना है कि आपको परिस्थितियों या ऐसे लोगों से दूर हो जाना चाहिए जो भगवान/कृष्ण के साथ आपकी दूरी बढ़ाते हैं.

अनघा भोसले ने कही थी ये बात

इससे पहले भी ईटाइम्स से एक इंटरव्यू में अनघा भोसले ने बताया था कि इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि इंडस्ट्री मेरी अपेक्षा के विपरीत था. यहां राजनीति है, अनहेल्दी कॉम्पिटिशन है. मैं अपने धार्मिक विश्वासों को आगे बढ़ना चाहती हूं और अपने जीवन में शांति और संतोष की भावना प्राप्त करना चाहती हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें