15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama फेम रुपाली गांगुली को हुआ कोरोना, अब कैसे होगी शो की शूटिंग?

Anupama fame Rupali Ganguly corona positive : स्टार प्लस के चर्चित शो अनुपमा (Anupama) इन दिनों टीआरपी रेस में सबसे आगे है. अब शो से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है. दरअसल अनुपमा फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. साथ ही शो में उनके बड़े बेटे पारितोष का किरदार निभा रहे आशीष मेहरोत्रा भी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. शो के दूसरे लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है औऱ उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

Anupama fame Rupali Ganguly corona positive : स्टार प्लस के चर्चित शो अनुपमा (Anupama) इन दिनों टीआरपी रेस में सबसे आगे है. अब शो से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है. दरअसल अनुपमा फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. साथ ही शो में उनके बड़े बेटे पारितोष का किरदार निभा रहे आशीष मेहरोत्रा भी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. शो के दूसरे लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है औऱ उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

कुछ दिन पहले आशीष पॉजिटिव पाए गए थे और रुपाली की रिपोर्ट शुक्रवार सुबह आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुपाली को कोई लक्ष्ण नहीं थे. वह asymptomatic हैं. वहीं, बाकि शो के कास्ट, क्रू सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया है और बस रिजल्ट का इंतज़ार है.

अनुपमा शो दर्शकों का फेवरेट शो है. ऐसे में शो की लीड कैरैक्टर रुपाली गांगुली का कोरोना पॉजिटिव आना फैंस के लिए बुरी खबर है. अब फैंस कयास लगा रहे है कि ऐसे में शो की शूटिंग रुक जाएगी या कहानी कोई नया टर्न लेगी. बता दें कि, पारस कलनावत हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कुछ दिनों पहले ही कोरोना को मात देकर पारस ने अनुपमा की शूटिंग फिर से शुरू की थी.

Also Read: मौनी रॉय की पूल फोटोज वायरल, नागिन’ एक्‍ट्रेस के बोल्‍ड अवतार ने मचाया तहलका

वहीं, अनुपमा में टीवी एक्टर राम कपूर की इंट्री हो सकती है. राम अनुज का किरदार निभा सकते है. निर्माता राजन शाही ने इसपर बात करते हुए कहा था कि, ‘मैं चाहता हूं कि राम कपूर अनुज की भूमिका निभाएं. हालांकि राम ये किरदार निभाते है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.

जारी ट्रैक के अनुसार, शो में वनराज और अनुपमा का तलाक होने वाला है. पाखी और बा मिलकर ये तलाक रोकने का प्लान बनाते है. दोनों को घरवाले पिकनिक पर भेजते है औऱ ये बात काव्या को पता चल जाती है. काव्या किसी भी तरह से उन दोनों का जल्दी डिवोर्स करवाना चहाती है ताकि वो उससे शादी कर पाए. गौरतलब है कि हाल ही में कई टीवी एक्टर्स औऱ सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ गई है. इसमें आलिया भट्ट, बप्‍पी लहिरी, रणबीर कपूर, मोनालिसा, मंदार चंद्रावकर जैसे सितारे शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें