13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa की ‘काव्या’ ने कास्टिंग काउच को लेकर किया ये खुलासा, बताया ऐसे सिचुएशन को कैसे करती हैं हैंडल

ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है. पिछले कई सालों से कई सेलेब्स ने कास्टिंग काउच के बुरे अनुभव को साझा किया है. अब सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में काव्या (Kavya) का रोल निभा रहीं मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने कास्टिंग काउच (Casting Couch) पर खुलकर बात की है.

ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है. पिछले कई सालों से कई सेलेब्स ने कास्टिंग काउच के बुरे अनुभव को साझा किया है. अब सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में काव्या (Kavya) का रोल निभा रहीं मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने कास्टिंग काउच (Casting Couch) पर खुलकर बात की है. मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने बताया कि वह उन स्थितियों से कैसे निपटती हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, आज के समय में यह पुरुष या महिला दोनों के लिए डरावना है. इस दुनिया में अच्छाई और बुराई दोनो है. उन्होंने कहा कि यह एक इंसान की पसंद है कि उसे किस रास्ते पर जाना है. उन्होंने कहा, “कभी-कभी, आप ऐसे लोगों से मिलते हैं, जो शायद उन चीजों में थोड़ी अधिक रुचि रखते हैं, जिन्हें आप एक अभिनेता के रूप में, एक कर्मचारी के रूप में पेश करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं, यह आपकी पसंद है. अच्छी और बुरी चीजें साथ-साथ चलती हैं लेकिन आखिर में कोई भी आपकी पसंद को आपसे नहीं छीन सकता है.”

इसके अलावा, उन्होंने खुलासा किया कि, वह इस तरह की सिचुएशन से कैसे निपटती हैं. मदालसा ने कहा कि जब भी वह असहज महसूस करती हैं तो बातचीत से बाहर हो जाती हैं. उन्होंने कहा, “पर्सनली, जब भी मैं किसी की मौजूदगी में या किसी बैठक के दौरान असहज महसूस करती हूं, तो क्या करूं? बस उठो और उस दरवाजे से बाहर निकल जाओ. कोई भी मुझे रोकने या दरवाजा बंद करने और मुझे कहीं जाने से रोक नहीं सकता है.

उन्होंने आगे कहा, यह हमेशा होता है लेकिन ये मेरी निजी पसंद पर निर्भर करता है. मैं यहां एक कलाकार के रूप में हूं और मैं जो कुछ करने को तैयार हूं, वह है – परफॉर्म करना, और दुनिया को दिखाना कि मैं किस चीज के लिए बनी हूं, और मैं कितना प्रतिभाशाली हूं. जब तक यह चलता है, यह मेरा काम है. इसके अलावा, अच्छा या बुरा, बुरा या अच्छा, आपको पता होना चाहिए कि सिचुएशन से कैसे निपटना है. इसलिए, मैं जिंदगीभर यही करती रही हूं.”

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से लेकर जेठालाल तक, जानें कितने पढ़े लिखे हैं आपके फेवरेट स्टार्स

आपको बता दें कि, मदालसा शर्मा अब इंडस्ट्री का एक चर्चित नाम बन गई हैं. वो अनुपमा सीरियल में काव्या के रोल से दर्शकों के दिलों में राज कर रही हैं. यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. इस शो में रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडेय भी लीड रोल में हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel