वनराज से कम नहीं हैं Anupamaa की 'राखी दवे' के रीयल लाइफ पति, देखें PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

सीरियल अनुपमा में निगेटिव किरदार राखी दवे को भी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. राखी दवे का रोल एक्ट्रेस तसनीम शेख निभा रही हैं.

| instagram

logo_app

तसनीम ने 16 अप्रैल 2006 में समीर नेरूरकर से शादी की थी. तसनीम के हसबैंड मर्चेंट नेवी में हैं.

| instagram

logo_app

तसनीम अपने हसबैंड और बेटी से जुड़े कई वीडियो और तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

| instagram

'अनुपमा' शो में भी तसनीम शेख अपनी ग्लैमरस लुक और अपनी मॉर्डन सेंस से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब है.

| instagram

एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में तसनीम ने इस बात का जिक्र किया था कि वह महज 17-18 वर्ष की उम्र में ही टीवी इंडस्‍ट्री में आ गई थीं.

| instagram

तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) ने टीवी सीरियल 'कुसुम' में ज्‍योति का किरदार निभाया था.

| instagram

टीवी सी‍रियल 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी ' में वो मोहिनी हर्ष विरानी का रोल प्ले करती नजर आई थीं. सालों बाद अब तसनीम नए किरादर में नजर आ रही हैं.

| instagram