16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा की जिंदगी लेगी यूटर्न, माया ने बनाया बड़ा प्लान, क्या अनुज को होगा पछतावा!

रिपोर्ट के अनुसार, माया (छवि पांडे) एक प्लानिंग बनाती हैं और ठान लेती है कि इस बार वह अनुज को नहीं छोड़ेगी. माया और छोटी अनु (अस्मी देव) अनुज का ख्याल रखती हैं और उसका गुस्सा अब शांत होने लगता है. अब अनुज को अनुपमा की याद आती है.

Anupamaa Spoiler Alert: दर्शकों की निगाहें फिलहाल इस बात पर टिकी हैं कि अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) और अनुपमा (रूपाली गांगुली) का रिश्ता क्या मोड़ लेगा. अनुज अपनी बेटी के कारण 26 साल के अपने प्यार को छोड़ देता है. दर्शक ऐसा मान रहे हैं कि इस बार अनुपमा की मां कोई पहल करेगी. वो शाह हाउस गईं और उन्होंने सभी को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने सभी से कहा कि वे अनुपमा के बिना अपने परिवार को मैनेज नहीं कर सकते. अनुपमाकी जिंदगी को बर्बाद करने के लिए उन्होंने शाह परिवार को जिम्मेदार ठहराया.

माया का नया प्लान

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, माया (छवि पांडे) एक प्लानिंग बनाती हैं और ठान लेती है कि इस बार वह अनुज को नहीं छोड़ेगी. माया और छोटी अनु (अस्मी देव) अनुज का ख्याल रखती हैं और उसका गुस्सा अब शांत होने लगता है. अब अनुज को अनुपमा की याद आती है. आने वाले एपिसोड में कांता (सविता प्रभुने) मुंबई पहुंचेंगी जहां माया रहती है. कांता अपनी बेटी के लिए फाइटर बन जाती है, लेकिन उसे पता चलेगा उसकी कोशिशें बेकार होंगी.

अनुज ने कह दी ये बड़ी बात

अनुज साफतौर पर कह चुके हैं कि उनकी जिंदगी का अनुपमा अध्याय समाप्त हो गया है. दुख की बात है कि घर वापस आने पर अनुपमा को उम्मीद है कि जब उसकी मां उससे बात करने जाएगी तो उसके और अनुज के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन उसकी उम्मीदें जल्द ही टूट जाएंगी क्योंकि अब यह तय हो गया है कि अनुज और अनुपमा फिर कभी नहीं मिल सकते. लेकिन फैंस ऐसा मान रहे हैं मान आनेवाले दिनों में जरूर एक होंगे.

Also Read: IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में लाइव परफॉर्म करेंगे अरिजीत सिंह, फैंस बोले- एक शानदार सिंगर की एंट्री…
अनुज को अपनी गलती पर पछतावा हो

आने वाले एपिसोड में, अनुपमा कपाड़िया मेंशन पहुंचकर एक बार फिर बहुत इमोशनल हो जाती है. सभी अनुपमा का समर्थन करते हैं और चाहते हैं कि वह सब कुछ छोड़कर अपने जीवन में एक नई यात्रा शुरू करे. रिपोर्ट की मानें तो अनुपमा को अपनी फाइनेंस की पढ़ाई को पूरी करेगी और जल्द ही एक बड़ी उद्यमी बन जायेगी. इसके बाद शायद अनुज को अपनी गलती पर पछतावा हो. लेकिन क्या अनुपमा फिर कभी प्यार में पड़ पाएगी या अपने जीवन में फिर से किसी पर भरोसा कर पाएगी? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें