Anupamaa Spoiler: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो में आनेवाले हैं ये 5 बड़े ट्विस्ट, देखें प्रोमो

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में राखी दवे, बापूजी और बा को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी. किंजल अपनी सास का साथ देती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 2:58 PM
an image

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप पर बना है. फैंस इसकी कहानी को बेहद पसंद कर रहे हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, बरखा अनु और अनुज के बीच दरार पैदा करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. वहीं अनु बरखा को जवाब देने से पीछे नहीं हटती. घर की मालकिन बनते ही अनु सबसे पहले उसकी जगह बरखा को दिखाती है. शो के आनेवाले दिनों 5 बड़े ट्विस्ट आनेवाले हैं.

राखी करेगी अनु की बेइज्जती

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में राखी दवे, बापूजी और बा को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी. किंजल अपनी सास का साथ देती है. राखी ने अनुपमा को बरखा द्वारा बापूजी और बा का अपमान करने के लिए ताना मारा. किंजल अपनी मां को करारा जवाब देती है और ससुराल वालों का साथ देती है. राखी दवे यह देखकर हैरान रह जाती हैं.


राखी ने की किंजल के गोद भराई की घोषणा

राखी शाह परिवार पर एक और बड़ा बम गिरानेवाली हैं. वो किंजल की गोद भराई की घोषणा करेंगी. अनु उससे कहती है कि उसे बा से गोद भराई के बारे में पूछना चाहिए था. राखी जवाब देती है कि किंजल की गोद भराई 12 बजे होगी और उन्हें आने और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहती है. इससे शाह परिवार को एकबार फिट झटका लगनेवाला है.


शाह हाउस में गोद भराई चाहती हैं किंजल

किंजल इस अवसर का हिस्सा बनने से इंकार कर देती है और कहती है कि वह चाहती है कि उसकी गोद भराई शाह हाउस में हो. राखी शाह हाउस में किंजल की गोद भराई के लिए राजी हो जाती है लेकिन ताना मारने से नहीं रोकती.


राखी करेगी तोशु की बेइज्जती

वह तोशु का अपमान करती है और उसे बेरोजगार कहती है. वो बा को ताना भी मारती है क्योंकि वह अनु को अमीर कहती है. राखी अनुपमा के ससुराल वालों को भी इन्वाइट करने के लिए कहती हैं.

Also Read: केएल राहुल संग इस वजह से जर्मनी रवाना हुईं अथिया शेट्टी, एयरपोर्ट का वीडियो आया सामने
अनु और बा एकदूसरे को ताना मारते हैं

अनु अपनी ससुराल में बा से बात करने के तरीके से नाराज हो जाती हैं. पहले अनु, बा को समझाने की कोशिश करती है और बाद में वो अपना आपा खो बैठती हैं. अनु बहस करने लगती है और बा को ताना मारती हैं. बा बाद में वनराज को बताती है कि वो किंजल की गोद भराई कर रही है और इस खबर ने उसे झकझोर कर रख दिया.

Exit mobile version