Anupamaa Spoiler Alert : काव्या की गेम प्लैन सुन वनराज को लगा झटका, अब क्या करेगी अनुपमा

Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के शो अनुपमा में नया ट्विस्ट आने वाला है. शो में जल्द ही वनराज को काव्या की सच्चाई का पता चलेगा. जिसके बाद वो और अनुपमा शॉक्ड हो जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2021 9:17 AM

Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के शो अनुपमा जब से टीवी पर आया है तब से ही वह टीआरपी चार्ट पर नबंर वन पर बना हुआ है. सीरियल में अनुपमा और अनुज की लव एंगल को दर्शक काफी पसंद करते हैं. अब शो में नया ट्विस्ट आने वाला है. जहां वनराज बा पर बापूजी का अपमान करने पर काफी गुस्सा होता है. गुस्से में वनराज बा से कहता है कि ‘जब तक बाबूजी घर नहीं लौटेंगे, तब तक मैं आपसे सारे संबंध तोड़ता हूं’. जिसके बाद बाबूजी कहते हैं कि वो अपनी मां को इस तरह सजा ना दे.

इसी बीच बा कहती है कि मैं बहकावे में आ गई थी, सारे मामले का जड़ काव्या है. दरअसल बीते एपिसोड में काव्या ने अनुपमा के खिलाफ बा को खूब उकसाया था. एपिसोड के शुरूआत में काव्या वनराज के सामने कहती है कि इस घर ने उसे दिया ही क्या है. कभी किसी ने अमुपमा के आगे उसे एक्सेप्ट नहीं किया. इस परिवार का हिस्सा बनने नहीं दिया.

Also Read: Anupamaa Spoiler Alert: वनराज के सामने बा ने जोड़े हाथ, इस वजह से अपने बेटे से मांगी माफी

यह सुनकर वनराज काव्या अपना नाटक बंद करों और चुप हो जाओ. वनराज कहता है कि मैं तुम्हे और परिवार के बीच, तुमको चुनता हूं इसलिए यहां से मेरे साथ चलो. जिसे सुनकर काव्या मना कर देती है और शाह हाउस के कागजात सबको दिखाती है और कहती हा कि यह मेरा घर है.

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज यह सब सुनने के बाद परेशान हो जाता है और सोचता है कि मुझे अपने पुराने रूप में आना पड़ेगा और वनराज अपने परिवार को बचाने की कसम भी खा लेता है. वहीं बापूजी अमुपमा से कहते हैं कि उसे अनुज को अपने जिदंगी में आने देना चाहिए

Also Read: Anupamaa New Promo: बाबूजी ने अनुपमा से अनुज को लेकर कही ये बात, वनराज बना रहा नया प्लान

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version