24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert: बरखा को अपने घर से निकाल देगा अनुज, पाखी ने वनराज को सुनाई खरी-खोटी

सीरियल अनुपमा में दर्शकों को नया मोड़ देखने को मिलेगा. जहां पाखी अब अपने मां अनुपमा के साथ रहते का फैसला लेती है. इस बात से वनराज को आपत्ति होती है, जिसके बाद पाखी गुस्से में आकर अपने पिता का अपमान करती है.

Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में अब तक आपने देखा होगा कि पाखी अब अपने मां अनुपमा के साथ रहने का सोचती है. हालांकि इस बात से शाह परिवार बिल्कुल भी खुश नहीं है. अब लेटेस्ट एपिसोड में अनुज और बरखा का सामना होता है. वहीं दूसरी ओर, पाखी अनुपमा के घर जाने की मांग करती है, लेकिन वनराज नहीं चाहता कि दोनों परिवार आपस में मिलें.

अनुज ने अनुपमा के लिए लिया स्टैंड

इधर वनराज शाह हवेली में हुई घटनाओं को लेकर काफी उदास है. ऐसे में काव्या उसे यकीन दिलाती है कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि अनुज और अनुपमा कभी जानबूझकर बापूजी का अनादर नहीं करेंगे. काव्या को अपनी देखभाल करते देख वनराज काव्या के लिए झुकाव महसूस करता है.

पाखी को अनुज ने सुनाई खरी-खोटी

अनुज बरखा से पार्टी के पीछे उसके असली इरादों को लेकर उससे बात करने की कोशिश करता है. वह अनुपमा के लिए एक स्टैंड लेता है और बरखा से कहता है कि जब कोई उसे चोट पहुंचाने या किनारे करने की कोशिश करता है, तो उसे यह पसंद नहीं है. बरखा निर्दोष होने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज उसके झूठ को पकड़ लेता है. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या अनुपमा को बचाने के लिए अनुज बरखा को उनके घर से बेदखल करने का बड़ा कदम उठाएंगे?

पाखी को बा ने कहा स्वार्थी

पाखी अनुपमा के नए घर और उसके परिवार की जमकर तारीफ करती है. यह सब सुनकर वनराज और लीला परेशान हो जाते हैं. वे तब तक शांत रहते हैं, जब तक पाखी वह नहीं कह देती, कि वह अनुपमा के साथ रहना चाहती है. समर, तोशु और किंजल उसे समझाने की कोशिश करते हैं कि बेहतर है कि वे अपने ही घर में रहें. लीला उसे स्वार्थी होने के लिए डांटती भी है. वे सभी उसे समझाने की कोशिश करते हैं कि अनुपमा के अमीर होने पर अब उसे लालच नहीं करना चाहिए, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं है.

पाखी ने वनराज का किया अपमान

इसके बाद वह वनराज को मिडिल क्लास बताकर उसका खुलेआम अपमान करती है. वनराज यह सुनकर नाराज हो जाता है. हालांकि, पाखी अपने फैसले पर अडिग रहती है. आने वाले एपिसोड में, हम पाखी को अधिक के करीब आते देखेंगे. इधर बरखा रसोई की सजावट में बदलने को लेकर अनुपमा पर गुस्सा करते दिखाई देगी.

Also Read: Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा के बड़े घर को देखकर आया पाखी के मन में लालच, लिया बड़ा फैसला

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें