16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert: इस खास दिन साथ होगा पूरा शाह परिवार, अनोखे तरीके से सेलिब्रेट करेंगे स्वतंत्रता दिवस

अनुपमा के परिवार में काफी दिनों बाद खुशियां आई है और सारा परिवार साथ में है. पूरा परिवार अनोखे तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाने का प्लान बनाते है.

Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा (Anupamaa) काफी रोमांचक हो गया है. किंजल की मदद करने के लिए पूरा शाह परिवार एक हो जाता है. सारे लोग उसके बॉस को उसकी घटिया हरकत की सजा देने के लिए ऑफिस पहुंच जाते है. वहां वो उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा का परिवार खास तरीके से ‘स्वतंत्रता दिवस’ मनाने का प्लान बनाते है. सारे लोग इस खास मौके पर अलग- अलग वेशभूषा में नजर आने वाले है. कोई पंजाबी कोई बंगाली तो कोई गुजराती के ड्रेस में दिखेंगे. सारे लोग इसे लेकर काफी उत्साहित दिखते है.

समर अनुपमा के पास जाकर कहता है कि आप हमेशा अपने परिवार के साथ खड़ी दिखती है चाहे परिवार वाला आपको लेकर कुछ भी कहें. आप हर बार परिवार को जोड़ कर रखती है. अनुपमा उसे कहती है कि यही तो परिवार का मतलब है. फिर सब कोई अगले दिन तैयार होकर आते है और सब काफी अच्छे लगते है.

Also Read: Anupamaa Spoiler Alert: इस तरह ढोलकिया का पर्दाफाश करेगी किंजल, अनुपमा जड़ेगी जोरदार थप्पड़

शाह परिवार ‘स्वतंत्रता दिवस’ मनाने के बाद मामा जी का बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान बनाते है. काफी दिनों के बाद सारे लोग साथ में खुश और एजॉय करते हुए दिखते है. अब आने वाले एपिसोड में नया ड्रामा होने वाला है. अब अनुपमा और वनराज का कैफे और डांस अकेडमी वाली मुसीबत खत्म नहीं हुई है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि किंजल ढोलकिया की बदतमीजी के बारे में बताते हुए एक वीडियो बनाती है. इसमें उसके साथ सारा परिवार होता है. अनुपम उसे थप्पड़ मारती है और वनराज उसे धमकी देता है कि दोबारा वो ऐसा करने के बारे में सोचे भी ना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें