19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert: किंजल को मोलेस्ट करेगा उसका बॉस, अनुपमा कैसे लगाएगी सच का पता

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में नया मोड़ आनेवाला है. पारितोष किंजल को अकेला छोड़कर शाह परिवार से चला जाता है. इधर किंजल के साथ उसका बॉस ऑफिस में छेड़छाड़ करता है. किंजल ये सब देखकर काफी सहम जाती है. इस बारे में किजल घर पर किसी को कुछ नहीं बताती.

Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupamaa) शो आगे काफी दिलचस्प होने वाला है. अनुपमा और वनराज ने तो पारितोष को घर से जाने की परमिशन दे दी. लेकिन किंजल ने उसके साथ जाने से मना कर दिया. ये जानकर पारितोष बहुत नाराज हो जाता है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार में नयी मुसीबतें आने वाली है. पारितोष किंजल के बिना घर छोड़कर चला जाता है. अनुपमा किंजल से कहती है कि वो सब तुम दोनों को घर छोड़कर जाते देख सकते है. लेकिन पारितोष और तुम्हें अलग होते नहीं देख सकते. सारे घरवाले अनुपमा की बात में हामी भरते है.

इधर काव्या को जॉब नहीं मिलती और वो इसे लेकर काफी परेशान होती है. काव्या जॉब के लिए किंजल को ढोलकिया से बात करने के लिए कहती है. वहीं नया प्रोमो सामने आया है जिसमें किंजल का बॉस उसे ऑफिस में मोलेस्ट करते हुए दिखता है. किंजल इसे लेकर काफी सहम जाती है और घर रोते-रोत आती है.

Also Read: Anupama फेम रुपाली गांगुली से जब बाइकसवारों ने किया था बदतमीजी, वजह जानकर चौंक जाएंगे

किंजल को रोत देख वनराज और अनुपमा घबरा जाते है. अनुपमा उससे पूछती है लेकिन किंजल उसे कुछ नहीं बताती. अनुपमा उसका हाल देखकर सच का पता लगाने की कोशिश करेगी. क्या अनुपमा के सामने खुलेगा उसके बॉस का सच. आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि वनराज और अनुपमा के पास लोन भरने के लिए अब सिर्फ 15 दिन बचे है. अनुपमा किसी बैंक के मैनेजर को फोनकर लोन के लिए पूछती है. इसके लिए वो मैनेजर उसे कारखाने के पेपर्स गिरवी रखने के लिए कहती है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बिकिनी फोटो से फैंस के होश उड़ाने वाली ‘सोनू’ ने इस वजह से छोड़ा था शो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें