Anupamaa Spoiler: कपाड़िया हाउस में शिफ्ट हो जायेगी पाखी, आदिक ने ब्लैकमेल करने के लिए बनाया वीडियो

पाखी, आदिक की मीठी बातों से अंधी हो जाती है और वो उसके प्यार में पागल हो जाती है. जबकि बरखा लगातार अपनी चालाकी से दोनों के बीच गेम खेल रही है. अब बरखा की प्लान के अनुसार, पाखी कपाड़िया हाउस में वापस रहने का फैसला करती है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 11:02 AM
an image

सीरियल अनुपमा लगातार टीवी स्क्रीन पर राज कर रही हैं. यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. इस शो में रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना लीड रोल में हैं. शो की कहानी फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प है क्योंकि कहानी अनुपमा और अनुज की शादी के बाद के जीवन पर फोकस है. आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

पाखी ने छोड़ा शाह हाउस

पाखी, आदिक की मीठी बातों से अंधी हो जाती है और वो उसके प्यार में पागल हो जाती है. जबकि बरखा लगातार अपनी चालाकी से दोनों के बीच गेम खेल रही है. अब बरखा की प्लान के अनुसार, पाखी कपाड़िया हाउस में वापस रहने का फैसला करती है लेकिन वनराज और अनुपमा उसे परमिशन नहीं देते हैं. पाखी अनुपमा को एक खुली धमकी देती है कि जल्द ही वह स्थायी रूप से उसके घर कपाड़िया मेंशन में शिफ्ट हो जायेगी और वह उसे रोक नहीं पाएगी.

अनुपमा को सता रहा इस बात का डर

आनेवाले एपिसोड में एक बार अनुपमा की जिंदगी में काफी मुश्किलें आने वाली हैं. जहां पाखी ने अनुपमा को धमकी दी है, वहीं अब अनुपमा को डर है कि कहीं उनका परिवार टूट न जाए. अनुपमा के सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वो कैसे पाखी, आदिक और बरखा की साजिश से उसे बाहर निकाल पायेगी. पाखी किसी भी सूरत में अनुपमा की बात सुनने को तैयार नहीं है.

अनुपमा पर बरसेगा वनराज

अनुपमा पाखी को समझाना चाहती है कि पाखी को मेहनत करने और अपना अच्छा कमाने की जरूरत है लेकिन पाखी, अनुपमा की इस बात को गलत तरीके से लेती है और एक नकारात्मक कदम उठाती है. पाखी अपने इंस्टीट्यूट से गायब हो जाती है जब वनराज पाखी को लेने जाता है. आपने देखा कि अनुपमा एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का हिस्सा बन जाती है. दूसरी ओर वनराज एक बार फिर अनुपमा पर बरखा के इस बिहेव को लेकर भड़कता है. अनुज अनुपमा का साथ देता है और उसकी तरफ से अपनी बात रखता है.

Also Read: VIDEO: अर्जुन कपूर इस वजह से पैपराजी पर जताई नाराजगी, बोले- हमारा नाम खराब होता है…
पाखी को ब्लैकमेल करेगा आदिक

पाखी आदिक की मीठी बातों में फंस चुकी है. वो रैंप वॉक करना शुरू कर देती है, आदिक पाखी का वीडियो बना लेता है. जब अनुपमा आती है तो वो पाखी और बरखा के साथ तीखी बहस में पड़ जाती है. अधिक और बरखा पैसों को लेकर बहस करना बंद कर देंगे. लेकिन वो उसका वीडियो सेव करके रख लेगा. आदिक वीडियो का इस्तेमाल करके पाखी को ब्लैकमेल करने के बारे में सोचता है.

Exit mobile version