17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert : अनुपमा की इस सच्चाई से अनजान वनराज, काव्या संग किया शादी का फैसला

Anupamaa spoiler alert unaware of the truth of anupama Vanraj decides to marry Kavya upcoming episode bud : सीरियल अनुपमा लगातार लोगों का फेवरेट बना हुआ है. अब शो में नया मोड़ आने के लिए तैयार है. अपकमिंग एपिसोड में काव्या एकबार फिर वनराज को अनुपमा के खिलाफ भड़काती नजर आयेंगी. अद्वैत अनुपमा के सामने खुलासा करता है कि उन्हें कैंसर हो गया है.

Anupama Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा लगातार लोगों का फेवरेट बना हुआ है. अब शो में नया मोड़ आने के लिए तैयार है. अपकमिंग एपिसोड में काव्या एकबार फिर वनराज को अनुपमा के खिलाफ भड़काती नजर आयेंगी. अद्वैत अनुपमा के सामने खुलासा करता है कि उन्हें कैंसर हो गया है. वो अनुपमा के साथ खड़े होने का फैसला करता है ताकि वह उसका अच्छी तरह से इलाज कर सके. वहीं पॉजिटिव नोट के साथ अनुपमा खुद अपनी लड़ाई लड़ने का फैसला करती है.

वहीं अनुपमा और अद्वैत को एक साथ देखकर वनराज गुस्से से आग बबूला हो जाता है, वहीं काव्या इसका फायदा उठाती है और वनराज को अनुपमा के खिलाफ भड़काती हैं. काव्या, जो वनराज से शादी करने के लिए उत्सुक है, चाहती है कि वनराज आगे बढ़े क्योंकि अनुपमा भी अद्वैत के साथ चली गई है.

वहीं, इस सच्चाई से अनजान कि अनुपमा यह सब क्यों कर रही है, वनराज काव्या से शादी करने का फैसला करता है ताकि वह भी उसकी तरह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सके. यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है. काव्या जहां इन दोनों के डिवोर्स को लेकर खुश है तो वहीं घरवालों को समझ नहीं आ रहा कि तलाक के बाद क्या होगा.

Also Read: The Family Man 2 Trailer : मनोज वाजपेयी का सामना इस बार सामंथा अक्किनेनी से…VIDEO

अब तक आपने देखा कि काव्या के नींद की गोलियां खाने के बाद अनुपमा उसे थप्पड़ मारती है. अनुपमा उसे ऐसा कदम उठाने के लिए डांटती है. वहीं वनराज अनुपमा को तलाक नहीं लेने के लिए मनाता है. लेकिन अनुपमा अपने फैसले पर कायम रहती है और कहती है कि वो उन्हें काव्या को धोखा नहीं देने देगी.

निर्देशक कुट प्रोडक्शंस के तहत राजन शाही द्वारा निर्मित अनुपमा शो का प्रीमियर 13 जुलाई 2020 को स्टार प्लस पर हुआ था. इसमें रूपाली गांगुली अनुपमा की मुख्य भूमिका में हैं। सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, पारस कलनावत, आशीष मेहरोत्रा, मुस्कान बामने, अरविंद वैद्य, अल्पना बुच, निधि शाह, तसनीम शेख कहानी का एक अभिन्न हिस्सा हैं. शो लगातार टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें