11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert:वनराज ने अपने बच्चों को अनुपमा से मिलने से रोका! बरखा ने सारा को लेकर कह दी ये बात

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया कि सारा, अनुपमा के साथ उसके डांस अकेडमी जाती है. वो डांस क्लास ज्वाइन करती है. इधर बरखा, आदिक से बिजनेस को लेकर कुछ बात करती है, जिसे जीके सुन लेता है.

Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा (Anupamaa) का ट्रैक धीरे-धीरे काफी रोमांचक होता जा रहा है. शो में पाखी, अनुपमा के घर पर जाकर रहने की जिद्द करती है. लेकिन वनराज इसके लिए मना करता है. फिर भी पाखी उसकी बात नहीं सुनती. वो बा और अपने पिता से काफी बुरे तरीके से बात करती है.

अनुपमा का नया ट्रैक

अनुपमा के नये एपिसोड में आप देखेंगे कि बरखा की बेटी सारा, अनुपमा के डांस अकेडमी ज्वाइन करने के बारे में सोचती है. अनुपमा उसे इसकी फीस के बारे में बताते हुए कहती है कि इसके लिए उसे हर दिन एक कप चाय बनानी होगी. सारा इसके लिए राजी हो जाती है. हालांकि बरखा कहती है कि सारा को चाय बनानी नहीं आती.

बरखा को अनुपमा ने लगाई लताड़ 

बरखा, अनुपमा से कहती है कि उसे अनुज की पत्नी होकर डांस अकेडमी चलाना शोभा नहीं देता. इसपर अनुपमा उसे जवाब देते हुए कहती है कि यहां तक आने के लिए उसने काफी लड़ाई लड़ी है. उसने मेहनत से अपनी पहचान बनाई है. इधर वनराज, समर से कहता है कि अनुपमा अब अनुज की पत्नी बन गई है और उसे लगता है कि वो डांस अकेडमी अब नहीं आएगी.

Also Read: Anupamaa Spoiler Alert: बरखा और अंकुश को लेकर अनुज उठायेगा बड़ा कदम, अनुपमा क्या करेगी अब?
वनराज ने बच्चों को अनुपमा से मिलने से रोका

वनराज अपने बेटे समर की मदद के लिए डांस अकेडमी जाता है. वहां दोनों अनुपमा को देखकर शॉक्ड हो जाते है. सारा भी डांस क्लास ज्वाइन कर लेती है. डांस क्लास के बाद अनु उसे शाह परिवार ले जाती है. जहां वो सबको अपने घर पर आने के लिए इनवाइट करती है. हालांकि वनराज उन्हें वहां जाने से मना करता है. अनु कहती है कि उसके बच्चे उससे मिलने जब चाहे आ सकते है.

जीके ने सुनी बरखा की बातें

वहीं, बरखा, आदिक से कहती है कि अगर बिजनेस करने में इस बार अंकुश फेल होता है तो उसे बिजनेस संभाल लेना चाहिए. जीके उन दोनों की बातें सुन लेता है और काफी परेशान हो जाता है. इधर पाखी, किंजल, समर, अनुपमा से मिलने कपाड़िया हाउस आते है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें