13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert: वनराज ने उड़ाया अनुज का मजाक, इस झूठ को सच मान रही मालविका

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर 'अनुपमा' में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा हैं. शो के मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा के मालविका को वनराज के बुरे इरादों के खिलाफ चेतावनी देने से होती है.

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर ‘अनुपमा’ में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा हैं. शो के मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा के मालविका को वनराज के बुरे इरादों के खिलाफ चेतावनी देने से होती है. वो उससे कहती है कि वह अपने भाई पर भरोसा न करके बहुत बड़ी गलती कर रही है. लेकिन लगता है मालविका को अनुपमा की बातों से कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है.

वनराज ने उड़ाया अनुज का मजाक

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुपमा जहां मालविका और अनुज के रिश्ते को ठीक करने की कोशिश करती है, वहीं वनराज मालविका को उनके खिलाफ भड़काता रहता है. इतना ही नहीं वनराज अनुज का मजाक उड़ाते हुए कहता है कि वह वापस सड़क पर आ गया है. उस अनाथ को एक राजघराना मिला था लेकिन अपनी बेवकूफी से उसने इसे गवां दिया. अगर उसे कभी कर्ज की जरूरत है, तो वह उनके पास आ सकता है.

वनराज के झूठ को सच मान रही मालविका

अनुपमा मालविका से कहती है कि अनुज उससे सबसे ज्यादा प्यार करता है और उसके लिए कुछ भी कर सकता है, लेकिन मालविका जवाब देती है कि उसने उसे अनुपमा के लिए छोड़ दिया. फिर वह उससे पूछती है कि क्या वनराज ने उसे यही बताया है. अनु मालविका से कहती है कि वनराज ने अनुज के बारे में जो कुछ बताया है, उससे वह फिलहाल अंधी है, लेकिन यह सच नहीं है.

अनुपमा ने किया ये खुलासा

अनुपमा, मालविका से साफतौर पर कहती है कि वनराज सही शख्स नहीं है क्योंकि उनके अपने पिता भी अब तक वनराज का असली चेहरा नहीं समझ पाये हैं. वह जो 26 साल से उसकी पत्नी थीं, काव्या जिसके साथ वनराज 9 साल से रिश्ते में हैं, वे भी नहीं जानते कि असल में वनराज किस तरह का इंसान है, तो मालविका जो उसे सिर्फ दो महीने से जानती है, उस पर कैसे भरोसा कर सकती है.

Also Read: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का पावर-पैक एक्शन, ‘Bade Miyan Chote Miyan’ का टीजर जारी
अनुज ने दिया करारा जवाब

अनुज, वनराज को करारा जवाब देते हुए कहता है कि, यह सोचना उसकी गलती है कि वह अमीर बन गया है. आने वाले एपिसोड में, वनराज अनुज और मालविका के बीच बोलने की कोशिश करता है, लेकिन अनुपमा उसे रोकती है और कहती है कि वह उनके बीच बोलनेवाला कोई नहीं है. अनुज मालविका प्रॉपर्टी के पेपर्स पर साइन करने के लिए कहता है. वनराज तब अनुपमा को ताना मारता है कि वह और अनुज अब भिखारी बन गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें