9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert : काव्या की बात मानने से इंकार कर देगी अनुपमा, अनुज कपाड़िया खोलेगा बड़ा राज

Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा इस समय सबका फेवरेट बना हुआ है. आने वाले एपिसोड में दिलचस्प ड्रामे का खुलासा होने वाला है. आपने देखा कि वनराज और काव्या को पता चल चुका है कि अनुज कपाड़िया अनुपमा का क्लासमेट रह चुका है.

Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा इस समय सबका फेवरेट बना हुआ है. आने वाले एपिसोड में दिलचस्प ड्रामे का खुलासा होने वाला है. आपने देखा कि वनराज और काव्या को पता चल चुका है कि अनुज कपाड़िया अनुपमा का क्लासमेट रह चुका है. अनुज कपाड़िया को देखकर काव्या इंप्रेस हो जाती हैं और उनके साथ सेल्फी लेती हैं. काव्या अनुज से डील फाइनल करवाना चाहती हैं.

काव्या ने अनुज कपाड़िया के साथ पब में ही डील कर ली होती. लेकिन अनुपमा ने उसे रोक दिया क्योंकि वह सही जगह नहीं थी. अब काव्या वनराज से कहती हैं कि वो अनुज से डील फाइनल करवाने के लिए अनुपमा का इस्तेमाल कर सकता है. क्योंकि वो ये जानती हैं कि अनुज कॉलेज के दिनों में अनुपमा को पसंद करता था. लेकिन अनुपमा पहले भी दोनों का मोहरा बन चुकी है, इसबार वो ऐसा करने से इंकार कर देगी.

अनुज और अनुपमा के बीच रीयूनियन पार्टी के बाद चीजें पेचीदा होती जा रही हैं. अनुज अनुपमा की पर्सनल लाईफ में चल रही प्रॉब्लम्स से अच्छी तरह वाकिफ है और इसलिए वह उसकी मदद करना चाहता है. साथ ही, वह उससे अपने प्यार को कबूल करने के लिए भी उत्सुक है जो वह कॉलेज में करने में असफल रहा था.

जहां अनुपमा अनुज से मिलने के बाद एक्साइटिड होती है और इस पार्टी को अपनी लाईफ का सबसे अच्छा समय बताती है. वहीं अब अनुज आखिर में अनुपमा के सामने अपनी फिलिंग्स को कबूल करने का फैसला करता है, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. अनुज और अनुपमा की नई बॉन्डिंग कहानी में एक नया मोड़ कैसे लाएगी? अब देखना दिलचस्प होगा कि आनेवाले एपिसोड में क्या होनेवाला है.

Also Read: Teachers Day 2021 : बॉलीवुड के 7 बेस्ट कोरियोग्राफर्स, जिन्होंने इंडस्ट्री को दिये बेहतरीन डांसर्स

आपने देखा कि, अनुपमा और अनुज पार्टी डांस कर रहे होते हैं और तभी वहां वनराज और काव्या पहुंच जाते हैं. अनुपमा को अनुज के साथ यूं डांस करते देख वनराज हैरान हो जाता है और जलन से भर उठता है. इतना ही नहीं उसे पता चलता है कि अनुज कॉलेज के दिनों में अनुपमा के प्यार में पागल था, उसने देविका से ये बात सुनी थी. वो गुस्से से भर जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें