Anupamaa Spoiler Alert : अनुपमा ने अनुज की पार्टनरशिप को चुना, छोड़ना पड़ेगा शाह हाउस

Anupamaa Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में बहुत सारे दिलचस्प ड्रामा का खुलासा होने वाला है. आपने देखा कि काव्या, वनराज, बा और तोशु अनुपमा के अनुज के बिजनेस में शामिल होने के खिलाफ हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2021 8:59 AM

Anupamaa Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में बहुत सारे दिलचस्प ड्रामा का खुलासा होने वाला है. आपने देखा कि काव्या, वनराज, बा और तोशु अनुपमा के अनुज के बिजनेस में शामिल होने के खिलाफ हैं. बा और तोशु नाश्ते की टेबल पर अनुपमा को इग्नोर करेंगे और काव्या से उन्हें खाना परोसने के लिए कहेंगे.काव्या अनुपमा की जगह लेने और उन्हें खाना परोसने के लिए बेहद खुश होगी.

अनुपमा को इस बात का बुरा लगेगा कि उनका अपना परिवार उनकी भावना को नहीं समझ पा रहा है. समर और किंजल अनुपमा को पॉजिटिव सोचने और परिवार से मिल रही नफरत को नज़रअंदाज़ करने के लिए कहेंगे. हालाँकि अनुपमा खुद को रोक नहीं पाये और रो पड़ेगी. क्योंकि 26 साल तक उनके साथ रहने के बाद फैमिली उनके कैरेक्टर पर शक करने का कारण नहीं समझ पा रही हैं.

अनुपमा के अनुज की पार्टनरशिप को स्वीकार करने की वजह से उनसे कुछ मेंबर्स को छोड़कर फैमिली का हर शख्स नाराज हैं. अब वनराज चाहते हैं कि अनुपमा या तो पार्टनरशिप छोड़ दें या फिर शाह हाउस छोड़ दें. और यह तब है जब अनुपमा ने पहली बार खुद को चुना है. अब कहानी में नया मोड़ आनेवाली है क्योंकि अनुपमा ने घर की जगह पार्टनरशिप को चुना है.

अनुपमा के घर छोड़ने के साथ, अनुज उनके आनेवाले सफर के लिए उसे अपना हाथ देता है. अनुज अनुपमा के लिए एक बड़ा सपोर्ट सिस्टम बन जाएगा और इससे वनराज नाराज हो जाएंगे. वनराज अनुपमा से कह चुका है कि वो अनुज कपाडिया के ऑफर को मना कर दे, नहीं तो उसे शाह हाउस छोड़ना पड़ेगा. आनेवाले एपिसोड में वनराज सिचुएशन का फायदा उठाकर अनुपमा को घर से बाहर कर देगा और सब कुछ अपने नाम कर लेगा.

Also Read: Anuradha Paudwal ने क्यों बॉलीवुड सॉन्ग गाना छोड़ दिया? अब सिंगर ने खुद किया खुलासा

इधर अनुज अनुपमा को एक नए घर में शिफ्ट होने के लिए कहता है. जहां वह परेशान वनराज और काव्या से दूर मानसिक शांति पा सकती है. अनुपमा को जल्द ही, वनराज और काव्या से दूर रहने के लिए एक नया घर मिल जाता है. लेकिन अनुपमा अनुज की मदद लेने के लिए तैयार है लेकिन वो इसका किराया देना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version