Anupamaa spoiler alert : अनुपमा के इस फैसले के खिलाफ बा, किंजल और समर ने पैक किये बैग

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में बड़ा ट्विस्ट आने को तैयार है. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बा बहू अनुपमा को अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के साथ मुंबई की यात्रा न करने के लिए कहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2021 12:20 PM

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में बड़ा ट्विस्ट आने को तैयार है. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बा बहू अनुपमा को अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के साथ मुंबई की यात्रा न करने के लिए कहती है. आपने देखा कि अनुज कपाड़िया ने अनुपमा को एक बिजनेस मीटिंग के लिए अपने साथ मुंबई जाने के लिए कहा है. लेकिन बा, वनराज, काव्या और परितोष इसके खिलाफ है. लेकिन अनुपमा इस बिजनेस ट्रिप पर जाने के लिए तैयार हैं.

आने वाले एपिसोड में अनुपमा के फैसले से बा निराशा व्यक्त करती है और उससे कहती है कि उसे ‘अजनबी आदमी’ के साथ बाहर नहीं जाना चाहिए. बा ने अनुपमा को ‘औरत की मर्यादा’ के बारे में याद दिलाया और कहा कि एक लड़ा और एक लड़ी कभी दोस्त नहीं हो सकते.

लेकिन अनुपमा उनसे कहती है कि उन्हें पता होना चाहिए कि वह किस तरह की इंसान है इसलिए वो निश्चिंत रहे वह कुछ भी गलत नहीं होने देगी. वह आगे कहती हैं कि घूंघट किसी महिला की शालीनता को परिभाषित नहीं करता है. अनुपमा भगवान कृष्ण और द्रौपदी की दोस्ती का के बारे में बताती हैं और बा को बताती हैं कि लिंग के आधार पर दोनों में कोई अंतर नहीं है.

इसके अलावा जब वनराज उससे अनुज की फीलिंग्स के बारे में पूछता है तो वो उससे सवाल करती है वो इस बारे में इतना कैसे सोच सकता है. अनुपमा करारा जवाब देते हुए कहती है कि क्या उन्होंने कभी बिजनेस के लिए काव्या के साथ सफर नहीं किया.

Also Read: Srishty Rode को बिग बॉस में जाने का आज भी पछतावा, बर्थडे गर्ल ने कहा था- सीजन ही गलत था…

इस बीच, समर और किंजल अनुपमा का बैग पैक करते हैं लेकिन परितोष उन्हें वार्निंग देता है कि यह एक बहुत बड़ी गलती हो सकती है. बाद में, अनुपमा बाबूजी, किंजल, समर और पाखी को अपने बचपन के सपनों के बारे में बताती है कि कैसे वह हमेशा उड़ना और समुद्र को करीब से देखना चाहती थी. जहां अनुपमा अपनी पहली उड़ान के लिए बहुत एक्साइटिड हैं, वहीं समर और किंजल ने उनके पासपोर्ट को इस उम्मीद से तैयार किया है कि वह जल्द ही विदेश भी जाएंगी.

Next Article

Exit mobile version