30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa Spoiler Alert: बा ने इनविटेशन कार्ड फाड़ा, भूमि पूजन में नहीं जाने को लेकर कह दी ये बात

अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक काफी मजेदार हो गया है. शो में दिखाया जाएगा कि बा अनुपमा के साथ भूमि पूजन में जाने से सारे घरवालों को मना करती है. अब देखना होगा कि अनुपमा का साथ कौन- कौन देता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Anupamaa Spoiler Alert: सुपरहिट सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है. अनुपमा राखी दवे को उनके पैसे लौटा देती है और ये पैसे उसने अनुज से लिए थे. इस बात से बा और वनराज काफी नाराज हो जाते है. वहीं, अनुज अनुपमा को एक इनविटेशन कार्ड देता है जिसमें अनुपमा का नाम लिखा रहता है. ये देखकर वो काफी खुश हो जाती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा वो इनविटेशन कार्ड और मीठा बनाकर बा को देती है. बा इसपर भड़क जाती है कि उसने एक पराये मर्द की रसोई में जाकर वहां से हलवा बना कर लाई है. बापूजी बात को संभालते हुए कहते है कि उन्होंने जिद्द की थी अनुज के घर पर मीठा बनाने के लिए.

अनुपमा बा को सॉरी बोलती है और सारे परिवार को भूमि पूजन में चलने के लिए कहती है. बा को वो भूमि पूजन के लिए कार्ड देती है और बा अनुपमा का नाम अनुज के साथ देखकर काफी गुस्सा हो जाती है. बा कार्ड को फाड़कर फेंक देती है. बा अनुपमा से कहती है कि तुम्हें शर्म नहीं आती कि पराए मर्द के साथ अपना नाम लिखवा कर सबको कार्ड दे रही हो.

Also Read: अगर आर्यन खान- काजोल की बेटी न्यासा के साथ भाग जाए तो? किंग खान ने दिया था ये जवाब

बा पूरे घर वालों से कहती है कि अनुपमा के साथ उस भूमि पूजन में कोई नहीं जाएगा. अगर कोई जाता है तो वो उससे जिंदगी भर बात नहीं करेगी. अब देखना होगा कि अनुपमा की इस खुशी में कौन- कौन शरीक होता है. क्या हर बार की तरह समर और किंजल उसके साथ खड़े होते है. ये देखना दिलचस्प होगा.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बापूजी अनुज के घर होते है और वहां अनुपमा को भी बुला लेते है. अनुज इनविटेशन कार्ड देता है, जो उन दोनों के फाइव स्टार होटल का होता है. इसके भूमि पूजन के कार्ड पर अनुज के साथ अनुपमा का भी नाम लिखा होता है.

Also Read: The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ का बॉस लेडी अवतार वायरल, फोटोज पर फैंस फिदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel