Anupamaa Spoiler Alert : वनराज काव्या को पार्टी में इन्वाइट करेंगे अनुज अनुपमा, बिजनेस डील हुई पक्की

Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा (Anupamaa) अपने दिलचस्प कहानी के साथ टीआरपी चार्ट पर धमाल मचा रहा है. आपने देखा कि अनुपमा, अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के साथ एक बिजनेस मीटिंग के लिए रवाना हो जाएगी. इस बात से वनराज और काव्या बेहद नाराज हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 12:58 PM

Anupamaa Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा (Anupamaa) अपने दिलचस्प कहानी के साथ टीआरपी चार्ट पर धमाल मचा रहा है. आपने देखा कि अनुपमा, अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के साथ एक बिजनेस मीटिंग के लिए रवाना हो जाएगी. इस बात से वनराज और काव्या बेहद नाराज हैं. काव्या वनराज को समझा चुकी हैं कि अब वो उसकी पत्नी नहीं है, वो अपनी मर्जी से जो करना चाहें कर सकती हैं. लेकिन वनराज दोनों की नजदीकियां बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. वो जानता है कि अनुपमा कॉलेज में अनुज की क्रश थीं.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुज और अनुपमा अपने बिजनेस डील को पाने में सफल हुए हैं. दोनों बेहद खुश होंगे और वे एक पार्टी के साथ अपनी सफलता का जश्न मनाएंगे. काव्या और वनराज इस बात से जलते हैं लेकिन वो पार्टी के निमंत्रण को अस्वीकार नहीं करेंगे.

अनुज और अनुपमा एक साथ बेहद कूल दिखेंगे. अनुज ने अनुपमा के लिए एक सरप्राइज भी प्लान किया है क्योंकि यह पहला बिजनेस डील है जिसे उन्होंने क्रैक किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी में वनराज और काव्या का रिएक्शन कैसा होगा? वनराज का काव्या के साथ अफेयर था और अब उसे अनुज और अनुपमा के बीच उसी भविष्य पर शक है. इसलिए वो अनुपमा को अनुज के साथ नहीं देख सकता.

आप देख चुके हैं कि, जब अनुपमा मीटिंग के बाद घर लौटती है, तो वनराज के पास उसके लिए अंतिम शब्द होते हैं और वह अनुज के बारे में उसे चेतावनी देता है. जब वनराज कहता है कि अनुज का उस पर क्रश है और अब उसे विश्वास हो सकता है कि वह उससे प्यार नहीं करेगी, लेकिन जल्द ही ऐसा होगा. जबकि वनराज काव्या के साथ अपने अतीत को याद करता है.

Also Read: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जोधपुर में करेंगे शादी? वेडिंग वेन्यू की कर रहे तलाश, PHOTO Viral

वह अनुपमा को अनुज के करीब जाने को लेकर चेतावनी देता है. काव्या इस बात से परेशान हैं कि वनराज, अनुपमा की इतनी चिंता क्यों कर रहा है. दोनों का तलाक हो चुका है और अब उसे अनुपमा को छोड़ देना चाहिए. वहीं आनेवाले एपिसोड में अनुपमा किराए के घर में शिफ्ट होगी और वनराज उसका हिस्सा भी अपने नाम करा लेगा. शो में आनेवाले दिनों में कई और ट्विस्ट आनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version