13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert : वनराज ने तोशु को जड़ा थप्पड़, किंजल अनुपमा की जिंदगी में आनेवाला ‘तूफान’

Anupama Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर कब्जा जमाये हुए हैं. अब शो में नया ट्विस्ट आने को तैयार है. आपने देखा कि पाखी को एहसास हो चुका है कि वो अपनी मां के साथ गलत बर्ताव कर रही थी. डांस परफॉरमेंस के दौरान ऐन टाइम पर काव्या पाखी को छोड़कर फोन सुनने बाहर निकल जाती है.

Anupama Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर कब्जा जमाये हुए हैं. अब शो में नया ट्विस्ट आने को तैयार है. आपने देखा कि पाखी को एहसास हो चुका है कि वो अपनी मां के साथ गलत बर्ताव कर रही थी. डांस परफॉरमेंस के दौरान ऐन टाइम पर काव्या पाखी को छोड़कर फोन सुनने बाहर निकल जाती है. पाखी काव्या को ढूंढ़ती है, अनुपमा उसे संभालती हैं.

इसके बाद दोनों स्टेज पर परफॉरमेंस देती है. इधर अपनी दोस्त से बात करने के बाद जब काव्या वापस आती है तो वो अनुपमा और पाखी को स्टेज पर डांस करता देख चौंक जाती है. शाह फैमिली के साथ साथ गेस्ट भी हैरान रह जाते हैं. सबके सामने पाखी अपनी मां से माफी मांगती हैं और जजों से माफी मांगती है कि उन्होंने परफॉमेंस के लिए उन्होंने काव्या का नाम दिया था और अब अपनी मां के साथ परफॉर्म किया.

लेकिन दोनों की इस परफॉरमेंस को ऑडियंस का सपोर्ट मिलता है और दोनों जीत भी जाती हैं. काव्या दोनों को यूं देखकर जल भुन जाती हैं. अनुपमा अपनी बेटी को खुश देखकर रो पड़ती है. वहीं वनराज, बा, बाबूजी और किंजल भी बेहद खुश नजर आते हैं् लेकिन अब एक बड़ा ट्विस्ट आने के लिए तैयार है.

इधर तोशु पूरी तरह से राखी दवे के साथ आ गया है. वो शाह परिवार से पूरी तरह से कट गया है. वो चाहता है कि किंजल शाह परिवार को छोड़कर उसके साथ पेंटहाउस में शिफ्ट हो जाये, लेकिन किंजल परिवार को छोड़ने के लिए राजी नहीं होती. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, तोशु पहले से ही वनराज के कैफे और अपनी मां की डांस एकेडमी से काफी शर्मिंदा है. वो एक हाईफाई लाईफ जीना चाहता है.

Also Read: KBC 13: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ इस दिन से हो रहा है शुरू, जानें कितने बजे से कहां देख पायेंगे शो?

तोशु कहेगा कि उन्हें अपनी दादी लीला और मा अनुपमा पर शर्म आती है. यह सुनकर वनराज भड़क जायेगा और उसे एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर देगा. इसके बाद वो हमेशा के लिए घर छोड़कर राखी द्वारा दिए गए पेंटहाउस में रहने का फैसला करेगा. लेकिन किंजल उसके साथ जाने से इंकार कर देगी. इसके लिए तोशु अनुपमा को जिम्मेदार ठहरायेगा.

तोशु की लाईफ में एक नई लड़की की इंट्री होनेवाली है. जैसा कि serialgossip.com अनुसार, तोशु का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होनेवाला है. वनराज के नक्शेकदम पर चलते हुए तोशु किंजल को धोखा देनेवाला है. मेकर्स शाह हाउस में एक और ड्रामा ला रहे हैं और फैंस को भी इंतजार है कि जब अनुपमा को इस बारे में पता चलेगा तो उनका रिएक्शन क्या होगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें