Anupamaa के वनराज इस टैलेंट में भी हैं माहिर, बर्थडे ब्वॉय Sudhanshu Pandey ने कई बार किया है फैंस को हैरान

मॉडल और अभिनेता सुधांशु पांडे, जो कई वर्षों से बड़े और छोटे पर्दे पर एक जाना-पहचाना चेहरा हैं, स्टार प्लस की टीआरपी टॉपर अनुपमा में 'वनराज' की भूमिका निभाने के बाद स्टारडम में पहुंचे. 22 अगस्त को सुधांशु पांडे अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आइए जानें एक्टर की जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 8:53 PM

टीवी और फिल्म एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. अपने सुपरहिट शो अनुपमा (Anupamaa) में वनराज के किरदार में नजर आने वाले सुधांशु ने 2000 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत “खिलाड़ी 420” से की. वहां उन्होंने इंस्पेक्टर राहुल की भूमिका निभाई थी. आपको बता दें सिर्फ एक्टिंग ही नहीं सुधांशु बतौर सिंगर भी अपनी पहचान बना चुके हैं.

अपनी एक्टिंग और स्टाइलिश लुक के अलावा सुधांशु पांडे एक अच्छी आवाज के भी मालिक हैं. उन्होंने 2002 में ‘बैंड ऑफ बॉयज’ नामक एक हिंदी बॉय बैंड का हिस्सा थे, जो अभी भी अपने एल्बम ए बैंड ऑफ बॉयज के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर रिल्स के माध्यम से भी वो अपने सिंगिंग टैलेंट को दिखाते नजर आते हैं. 2018 में अभिनेता सुधांशु पांडे ने उनका सिंगल तेरी अदा को मुंबई में लॉन्च किया था. इसके जरिए एक बार फिर सुधांशु गायक बनकर सामने आए थे.

इसलिए गाने की ओर नहीं दिया ध्यान

सुधांशु पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका एक एलबम बहुत पहले आ चुका है, जिसमें से चार गाने सुपरहिट थे और उन्होंने उस एलबम के उन गानों पर 15000 से ज्यादा लोगों के सामने लाइव परफॉर्म भी किया था लेकिन उन्हें फिल्मों में करियर बनाना था. जिसके चलते उन्होंने गाने की ओर कभी ध्यान नहीं दिया था.

रियल लाइफ में खुशहाल मैरिड मैन हैं सुधांशु पांडे

अनुपमा शो में बेवफाई करनेवाले सुधांशु पांडे रीयल लाईफ में एक खुशहाल मैरिड मैन हैं. सुधांशु पांडे मुंबई में रहने से पहले दिल्ली में रहते थे. वह एक मॉडल के रूप में फेमस हैं. वह पहली बार अपनी पत्नी मोना से दिल्ली में ही मिले थे. वह एक मॉडलिंग एजेंसी में काम कर रही थी. मोना ने सुधांशु से तब शादी की थी जब वो सिर्फ 22 साल की थीं.

कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं सुधांशु पांडे

सुधांशु पांडे कई टीवी सीरियलों के अलावा सिंह इज किंग,खिलाड़ी 420, मर्डर 2, सिंघम’, दस का खिलाड़ी, 2. 0 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version