16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa: नये किरदार की शो में होने वाली है एंट्री, अनुपमा-अनुज को करीब लाने की करेगी कोशिश

टीवी शो अनुपमा में इन-दिनों हाई वॉल्टेड ड्रॉमा चल रहा है. अनुज और अनुपमा के अलग होने के बाद अब अनु डांस अकेडमी खोलने का सोचती है. इसी अकेडमी में उसकी मुलाकात चाइल्ड आर्टिस्ट माही सोनी से होगी. जो अनुज और अनुपमा को करीब लाने की कोशिश करेगी.

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा अपने चल रहे ट्रैक से फैंस को सदमे में छोड़ रहा है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अनुज ने कपाड़िया हाउस और अनुपमा को छोड़ दिया और छोटी अनु और माया के साथ रहने के लिए मुंबई चला गया है. वहीं दूसरी ओर, टूटे दिल वाली अनुपमा को अब नई उम्मीद के साथ अपने जीवन को फिर से शुरू करने का साहस मिल गया है. हालांकि, वनराज और बरखा की कुछ अन्य योजनाएं हैं, क्योंकि वे अनुज और अनुपमा के बीच और अधिक मतभेद पैदा करना चाहते हैं. इधर अनुपमा कपाड़िया फैंमिली के पास न जाकर अपनी नई डांस अकेडमी शुरू करेंगी. इस सपने में जहां सब अनु के खिलाफ होंगे, वहीं उनकी मां साथ रहेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो शो में अब एक चाइल्ड आर्टिस्ट की एंट्री होने वाली है, जो अनुपमा और अनुज को करीब लेकर आएगी.

अनुपमा में नये शख्स की होगी एंट्री

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में चाइल्ड आर्टिस्ट माही सोनी की एंट्री होने वाली है. जो अनुपमा को हिम्मत देगी और अनुज के साथ रिश्ते को सुधारने की कोशिश करेंगी. कहा जा रहा है कि ‘माही सोनी’ अनुपमा की डांस एकेडमी में स्टूडेंट होंगी. सीरियल में वह बिना मां-बाप की बच्ची होंगी, जो डांस में काफी रूचि रखती है, लेकिन उसकी प्रतिभा को कोई अबतक समझ नहीं पाया है. अनुपमा में माही को एक मां दिखाई देगी. वहीं अनुपमा को बच्ची, छोटी अनु की तरह दिखाई देगी.

अनुपमा में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

लेटेस्ट एपिसोड में, वनराज साड़ी की दुकान पर अनुज कपाड़िया से मिलते हुए दिखाई देंगे, जहां अनुज कपाड़िया अपनी पत्नी के लिए साड़ी खरीदने जाता है. वनराज अनुज से अनुपमा के लिए साड़ी नहीं खरीदने के लिए कहता है, क्योंकि उसके मन में उसके लिए कोई भावना नहीं है. दूसरी ओर, डिंपल अनुपमा को यह भी बताती है कि माता-पिता अपने बच्चों को डांस सीखने के लिए कक्षा में नहीं भेजना चाहते हैं. वह अनुपमा से डांस अकादमी का नाम बदलने के लिए कहती है. ऐसा लग रहा है कि अनुपमा के आने वाले एपिसोड कहानी में और ड्रामा लेकर आएंगे.

Also Read: Bholaa: इस बात पर दीपक डोबरियाल का छलका दर्द, कहा- भोला और ओमकारा से पहले… लोग मेरा सम्मान नहीं…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें