Anupamaa: अनुपमा और अनुज ने कर ली शादी? सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तसवीर

रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का शो अपुनमा लगातार टॉप पर बना हुआ है. इस शो को पछाड़ना किसी भी दूसरे शो के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2022 11:01 AM

रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का शो अपुनमा लगातार टॉप पर बना हुआ है. इस शो को पछाड़ना किसी भी दूसरे शो के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है. अब शो की एक तसवीर तेजी से वायरल हो रही है जिसने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है. खुद शो में अनुज का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना भी इस तसवीर को देखकर हैरान हैं. उन्होंने इस तसवीर को शेयर किया है.

अनुज ने शेयर की ये खास तसवीर

अनुज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तसवीर शेयर की है जिसमें अनुपमा और अनुज शादी के जोड़े में वरमाला पहने दिख रहे हैं. उन्होंने इस तसवीर को शेयर करते हुए हैरानी भरा कैप्शन लिखा- ये कब हुआ? इस तसवीर को उनके फैन क्लब ने शेयर कर किया है और लिखा है कि वो अब मान को मिस्टर और मिसेज कपाड़िया के तौर पर देखना चाहते हैं. उनकी तसवीर पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

Anupamaa: अनुपमा और अनुज ने कर ली शादी? सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तसवीर 2
अनुपमा ने किया प्यार का इजहार

बता दें कि हालिया एपिसोड में अनुपमा ने अनुज कपाड़िया को अपने दिल की बात कही है और मान लिया है कि वो भी उन्हें चाहने लगी हैं. अनुज ने अनुपमा को शादी के लिए प्रपोज किया है लेकिन उन्होंने अभी तक उसका जवाब नहीं दिया है. मौजूदा ट्रैक को देखकर ऐसा लगता है कि अनुपमा आखिरकार मान जाएंगी. आगे क्या होने जा रहा है यह देखने के लिए प्रशंसक बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने भविष्यवाणी की है कि उनकी शादी कार्ड पर होगी.

वापस लौटी मालविका

इसी बीच शो में मालविका वापस लौट आई है. वो उनसे मिलने जाती हैं और इमोशनली उन्हें गले लगा लेती हैं. वो यह देखकर बेहद खुश दिखती हैं और कहती हैं कि अनु, अनुज के घर के सामने रहती हैं. मालविका उसे रोकती हैं और कहती है कि वह अनु का सामना नहीं कर सकती क्योंकि अनु ने वही किया जो उसे करना चाहिए था. वह कहती है कि अनु ने पूरे ऑफिस के सामने उसके लिए एक स्टैंड लिया जो उसे इसके बजाय करना चाहिए था. अनुज कहती हैं कोई बात नहीं सब ठीक है.

Also Read: अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर शेयर कर यूपी पुलिस ने दी चेतावनी, एक्टर बोले-कानून आगे सब पीछे अनुपमा को बापूजी देंगे सरप्राइज

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुपमा के जन्मदिन के लिए बापूजी बेहद एक्साइटिड हैं कि वह उसे हैरान करने के लिए 45 उपहार लाते हैं. संजय, डॉली और यहां तक कि मामाजी भी अनुपमा के साथ जश्न मनाने पहुंचते हैं. परिवार के सभी सदस्य अनुपमा के लिए उपहार पैक करते हैं और पाखी को लगता है कि अनुपमा अपने जन्मदिन पर इतने सारे उपहार पाकर बहुत खुश हैं. जबकि बा इस सब से नाखुश हैं क्योंकि उनके बेटे वनराज को सजावट पसंद नहीं है और अनुज और अनुपमा उनके घर में हैं. बा ने सेलीब्रेशन को रोकने का प्लान बनाती हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता. अनुपमा भी अपने जन्मदिन के लिए उत्साहित हैं और वह प्रार्थना करती हैं कि इस दिन कुछ भी गलत न हो.

Next Article

Exit mobile version