22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा की जिंदगी में मालविका की होने वाली है इंट्री, अनुज का है इससे खास कनेक्शन

Anupamaa Upcoming Twist: शो अनुपमा में मालविका की इंट्री होने वाली है. मालविका से मिलने के लिए अनुज काफी उत्साहित है. इधर वनराज एक बड़े होटल में शानदार पार्टी रखता है.

Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस का शो अनुपमा काफी दिलचस्प हो गया है. शो में नया ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा, अनुज के घर रहने के लिए जाती है ताकि उसका ध्यान अच्छे से रख पाए. अनुज का इस बीच मालविका का कॉल आता है और वो उसे आई लव यू कहता है. ये अनु सुन लेती है.

अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी जरदस्त होने वाला है, जिसे दर्शक काफी पसन्द करेंगे. अनुज सोचता है कि उसे अनु को मालविका के बारे में बताना चाहिए. अनुज काफी घबराते हुए अनुपमा को बताने वाला होता है तभी दरवाजे पर घंटी बजती है. इधर अनुपमा भी उससे पूछना चाहती कि वह क्या छुपा रहा है.

दूसरी ओर वनराज अनुज के पास जाता है और उसे चॉकलेट तोहफे में देता है. वनराज कहता है कि भगवान का शुक्र है कि वह जल्द ही ठीक हो गए. अनुज अनुपमा की देखभाल का श्रेय देते हैं. वनराज उन्हें एक पार्टी के लिए आमंत्रित करता है और बताता है कि उनका पूरा परिवार भी आ रहा है. अनु पार्टी के लिए कारण पूछती है. वनराज कहता है कि कल से उनकी जिंदगी बदल जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मालविका, अनुज की बहन है.

Also Read: KBC 13: Badshah ने इस सुपरस्टार की दीवानगी में रखा अपना नाम ‘बादशाह’, अमिताभ बच्चन के सामने किया खुलासा

पार्टी को लेकर काव्या और बाबूजी काफी परेशान है. दोनों ये सोचकर परेशान होते है कि वनराज अब नया क्या करने वाला है. वहीं, पार्टी में मालविका की इंट्री होती है. अनु उसे देखती भी है और इस बात से अनजान है कि अनुज से इसका कनेक्शन है. अनुज, मालविका से मिलने के लिए बहुत उत्साहित होता है. सारे घरवाले पार्टी के लिए होटल पहुंचते है और लैविश होटल को देखकर चौंक जाते है.

अब तक आपने देखा कि अनुपमा सबके कहने पर अनुज के घर जाती है. पारितोष भी अनु के साथ जाता है कि ताकि अनुज की मदद कर सके. इधर अनुपमा अपने दिल की बात अनुज से कहने की कोशिश करती है. लेकिन हर बार कुछ ना कुछ बीच में आ जाता है. अनु, अनुज को फोन पर आई लव यू कहते सुन लेती है और उसे बुरा लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें