15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Upcoming Twist: अनुज और मालविका को साथ देख परिवार के लोग हुए शॉक्ड, अनुपमा के मन में आएगा ये ख्याल

शो अनुपमा में वनराज, मालविका को सारे परिवार वालों को मिलवाता है. वनराज बताता है कि वो उसकी नयी बिजनेस पार्टनर है. इधर अनुज को दखकर मालविका काफी खुश हो जाती है.

Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस का शो अनुपमा एक बार फिर से टीआरपी की लिस्ट में सबसे आगे निकल गया है. अनुपमा के आगे कोई और शो टिक नहीं पा रहा. लेटेस्ट एपिसोड में मालविका की इंट्री होने वाली है और यहां से शो नया टर्न लेगा. वनराज पूरे परिवार को अपनी बिजनेस पार्टी में बुलाता है और वो घरवालों को एक सरप्राइज देने वाला है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या, अनुपमा से वनराज के इस पार्टी के बारे में पूछती है. अनु कहती है कि उसे इसके बारे में कुछ नहीं मालूम. काव्या को डर है कि कही मालविका, वनराज की नयी गर्लफ्रेंड तो नहीं. वनराज अपने परिवार से मिलता है और पूछता है कि क्या वे यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वह क्या कर रहा है.

वनराज फिर सबको मालविका से मिलवाता है और बताता है कि वो उसकी बिजेनस पार्टनर है. वो वनिका टीम वर्क्स का लोगो दिखाता है और बताता है कि मालविका के साथ मिलकर वो 4 नए रेस्तरां खोलने वाला है. मालविका खुशी से वनराज को गले लगाती है औऱ ये देखकर काव्या को जलन होने लगती है.

Also Read: Anupamaa: जानें कौन है अनेरी वजानी, जो मालविका बनकर शो में ले रही इंट्री, PHOTOS

मालविका कहती है कि वो और वनराज बिजनेस कपल के तौर पर धमाल मचाएंगे. इधर मालविका अनुज को देखती है और खुशी से उसे जाकर गले लगा लेती है. अनुज और मालविका एक दूसरे से मिलकर काफी खुश होते है. इधर दोनों को ऐसे देखकर सारे लोग काफी चौंक जाते है. अनु सोचती है कौन है ये जिससे अनुज इतने खुश होकर मिल रहे.

वहीं, वनराज भी शॉक्ड हो जाता है कि अनुज और मालविका कैसे एक दूसरे को जानते है. अबतक आपने देखा कि अनुपमा, अनुज का ख्याल रखने के लिए उसके घर पर रुक जाती है. वनराज दोनों को एक पार्टी के लिए बुलाने आता है. काव्या और परिवार के किसी भी सदस्य को इस पार्टी के बारे में कुछ बता नहीं होता. इधर समर, नंदिनी से शादी के लिए पूछता है औऱ वो कहती है कि जाकर बा से बात करो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें