22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Upcoming Twist: मालविका को लेकर अनुज से अनुपमा ने पूछा ये सवाल, काव्या को अनु ने दिया करारा जवाब

शो अनुपमा में जबरदस्त टर्न आने वाला है. मालविका की इंट्री हो चुकी है और अनुपमा अनुज से नाराज है. अनु को बुरा लगता है कि अनुज ने अपनी बहन के बारे में पहले क्यों नहीं कुछ बताया.

Anupamaa Upcoming Twist: शो अनुपमा (Anupamaa) में मालविका की इंट्री हो गई हैं. उसके आने से शो में नया तड़का लगेगा. एक तरफ मालविका, वनराज की बिजनेस पार्टनर है तो दूसरी तरफ वो अनुज की बहन है. वहीं, अनुपमा, अनुज से नाराज होती है कि उसने कभी भी मालविका के बारे में उसे नहीं बताया.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अनुज के पास आती है और पूछती है कि उसने उसे मालविका के बारे में क्यों नहीं बताया? अनुज कहता है कि उसे मालविका के बारे में बात करने का कोई मौका नहीं मिला. अनु, अनुज से कहती है कि वह उसके साथ सब कुछ शेयर करती है लेकिन वह हमेशा उससे सब कुछ छिपाने की कोशिश करता है.

दूसरी ओर बा और बापूजी मालविका के बारे में बात कर रहे थे, तभी जीके वहां आते है. वो उनसे पूछते है कि सब हैरान क्यों हैं? इसपर बा कहती है कि उन्होंने अनुज को कभी किसी दूसरी महिला के साथ नहीं देखा इसलिए. इधर मालविका, अनुज को अपना बिजनेस प्लान बताती है और उसके बाद अचानक उसे घर चलने के लिए कहती है.

वहीं, वनराज अनुपमा को मालविका की वजह से बुरा न मानने के लिए नहीं कहता है. अनुपमा कहती है कि उसे किसी बात का बुरा नहीं लग रहा है. अनुज ने सभी को अलविदा कहा और फिर वह मालविका को लेकर घर चला गया. काव्या अनुपमा के पास आती है और उसे ताना मारती है. काव्या पूछती कि अनुपमा अनुज के घर कैसे जाएगी? इसपर अनुपमा उसे नहीं सोचने के लिए कहती है.

Also Read: Anupamaa की ‘काव्या’ ने वेस्टर्न लुक से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पूल फोटो में दिखी बेहद ग्लैमरस

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि मालविका की इंट्री से शाह परिवार हैरान हो जाता है. वनराज भी अनुज और मालविका को क्लोज देखकर थोड़ा चौंक जाता है. घरवालों को पता चलता है कि वो उसकी बहन है. बाबूजी ये बात जानकर राहत की सांस लेते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें