14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Upcoming Twist: डाक्टर की बात सुनकर अनुपमा को लगेगा सदमा, सलाखों के पीछे जाएगा वनराज

स्टार प्लस का सुपरहिट शो अनुपमा नया मोड़ लेने वाला है. शो में अनुज का एक्सीडेंट हो जाता है. जिसके बाद अब डाक्टर कहते हैं कि अनुज कोमा में चला जाएगा. इस बात से अनु को गहरा सदमा लगता है.

Anupamaa Upcoming Twist : शो अनुपमा में हर दिन नया ट्विस्ट आ रहा है. बा और बाबूजी की शादी की 50वीं सालगिरह में काव्या जमकर हंगामा करती है. वनराज उसे तलाक के पेपर्स देता है, जिसके बाद काव्या वनराज के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाती है. उधर अनुज कपाड़िया का बुरी तरह एक्सीडेंट होगा. इस हादसे से अनुपमा के फैंस को गहरा झटका लगेगा.

बीते दिनों हमने देखा कि काव्या को जब वनराज तलाक के पेपर्स देता है, तो एक्ट्रेस बुरी तरह से बैखलाजाती है और वनराज के खिलाफ हिंसा का मामला दर्ज करवाती है. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में इस फैसले के बाद पूरा शाह परिवार काव्या और वनराज को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन वनराज अपनी बातों पर अडिग रहता है. बा और बापूजी मिलकर काव्या को सपोर्ट देंगे और साथ ही समर भी उसका ख्याल रखेगा.

वहीं तोषू एक बार फिर अपनी सास राखी दवे से मिलने जाने की बात करता है, जिसके बार में जब किंजल को पता चलता है तो वह भड़क जाती है. दोनों डायनिंग ऐरिया में ही लड़ने लगते हैं. जिसके बाद वनराज बेटे को समझाता है कि वह कुछ बड़े करने जा रहे हैं, ऐसे में उसे राखी के सामने जॉब के लिए भीख मांगने की जरुरत नहीं है.

Also Read: Anupamaa Upcoming Twist: अनुज को अस्पताल में देख बुरी तरह टूट गई अनुपमा, वनराज ने काव्या से मांगा तलाक
अनुपमा को लगेगा झटका

वहीं अनुज का रास्ते में एक्सीडेंट हो जाता है. जिसके बाद वह मौत की कगार पर पहुंच जाता है. इस धड़ी में अनुज चाहता है कि वह अनुपमा को प्रपोज कर दे. एक्सीडेंट से बच जाता है. लेकिन इस पल में वह अनुपमा को प्रपोज करने का फैसला करता है क्योंकि वह जिंदगी के आखिरी पल में सिर्फ उसे ही याद करता है. जिसके बाद वह अनुपमा से आई लव यू कह देता है. यह सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है. जिसपर अनुज कहता है कि मौत के करीब जाकर भी उसे बस अनु की ही याद आई है. इसलिए दिल की बात बोल दिया.

वहीं रास्ते में कुछ गुंडे अनुपमा को छेड़ते नजर आएंगे. जिसके बाद अनुज जान की परवाह किए बिना अनु को बचाता है. इस लड़ाई में उसके सिर पर चोट लग जाती है. जिसके बाद अनुपमा उसे अस्पताल ले जाती है. डाक्टर अमुज की हालत देखकर कोमा में जाने की बात कहेंगे. यह सुनकर अनुपमा टूट जाएगी.

Also Read: Anupamaa Upcoming Episode: वनराज ने अनुपमा को घर से निकाला? राखी की हुई शाह परिवार में इंट्री

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें