22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Upcoming Twist: अनुज के साथ मालती देवी का छुपा हुआ रिश्ता लाएगा अनुपमा की लाइफ में बड़ा ट्विस्ट

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा के आने वाले एपिसोड काफी मजेदार होने वाले है, हम देख सकते हैं कि मालती देवी एक प्रमुख भूमिका निभाएंगी और अनुज और अनुपमा के बीच सभी मुद्दों को ठीक कर देंगी. वह समर की शादी में भी आएगी, अब देखना ये कि किन राज पर से पर्दा उठता है.

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक में, हम देखेंगे कि वह अनुज और पूरे परिवार को छोड़कर अपने करियर के लिए आगे बढ़ गई है. बाद में, हम अनुज (गौरव खन्ना) और अनुपमा को शॉपिंग मार्केट में मिलते हुए देखते हैं, जहां अनुज उसे सब कुछ बताने की कोशिश करता है, लेकिन माया (छवि पांडे) द्वारा उसे दी गई धमकी के कारण वह नहीं बता पाता. ये देखना काफी मजेदार होने वाला है कि क्या अनुज अनुपमा के सामने सारा सच उगल देगा या फिर नहीं?

क्या अनुज और अनुपमा फिर से होंगे एक

अनुपमा के आगामी एपिसोड में, हम देख सकते हैं कि अनुज (गौरव खन्ना) सब कुछ बता देता है और अनुपमा (रूपाली गांगुली), माया (छवि पांडे) से बदला लेने का फैसला करती है, लेकिन दर्शकों को लगता है कि अनुज ये सबकुछ सपने में देख रहा है. सपना हो या हकीकत, फैंस बस अनुज और अनु को एक साथ देखना चाहते हैं और कहते हैं कि दोनों मिलकर माया से बदला लें.

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड

अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा का ट्रैक काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि समर के संगीत में मालती देवी आती हैं. देखते हैं कि क्या होता है जब मालती देवी अनुज से मिलती हैं. जैसा कि हम सभी अनुमान लगाते हैं कि मालती देवी का अनुज कपाड़िया के साथ कुछ रिश्ता है. क्या वह अनुज को देखते हुए अपनी भावनाओं पर कायम रहेगी? क्या अनुज और अनुपमा की जोड़ी मेकर बनेगी मालती देवी? दर्शक माया की धमकियों के पीछे की वजह जानना चाहते हैं, जो वह अनुज को लगातार दे रही है. आप भी सभी अपडेट्स के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ…

Also Read: सारा अली खान को छोड़ भैंस के साथ रोमांस करते दिखे विक्की कौशल, फिर एक्ट्रेस ने जो किया उसे देख रह जाएंगे दंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें