13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama 29 June 2022:किंजल के बेबी शॉवर में खुद को अकेला महसूस करेगा वनराज, इस बात से परेशान रहेगी अनुपमा

Anupama upcoming episode: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह हाउस आकर खुद किंजल की गोद भराई की तैयारियां करती है. इधर वनराज अपना काम खोड़कर फंक्शन में आना चाहता है.

Anupama Spoiler Alert: सीरियल ‘अनुपमा’ में दर्शकों को इन-दिनों फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में किंजल की गोद भराई का ट्रैक चल रहा है. शाह परिवार और अनुपमा एक साथ मिलकर गोद भराई की तैयारियां कर रहा है. वनराज के नहीं आने के कारण लीला गुस्सा रहती है, जबकि बरखा और राखी समारोह के लिए शाह आवास जाने को लेकर चिंतित हैं.

किंजल की गोद भराई की तैयारियां शुरू

आने वाले एपिसोड में अनुपमा गोद भराई का आयोजन करने के लिए परिवार को एक साथ लाती है, जबकि लीला किंजल के लिए ‘चुनरी’ तैयार करती है. अनुज, अनुपमा, हसमुख और बच्चे समारोह के लिए पूरे घर को अच्छे से सजाते हैं. अनुपमा अपनी बहु की वजह से पूरे समय वहां मौजूद रहती हैं. ये खुशियां जल्द ही लड़ाई में बदल जाती है, जब सारा अपना धैर्य खो देती है. वह बरखा के सामने कबूल करती है कि अनुज का फायदा उठाने और उसके व्यवसाय में प्रवेश करने के उसके इरादे के बारे में वह सब जानती है. वह घर से बाहर निकलती है और अनुपमा की मदद करने के लिए शाह आवास के लिए निकल जाती है. बरखा सारा के गुस्से से हैरान रह जाती है और अनुपमा पर अपनी बेटी को उससे दूर ले जाने का आरोप लगाती है.

Also Read: Alia Bhatt Photo:लंदन की सड़कों पर करण जौहर संग एंजॉय करती दिखीं आलिया भट्ट,व्हाइट ड्रेस में दिए किलर पोज
वनराज का ख्याल रख रही है काव्या

वहीं दूसरी ओर, अधिक पाखी के करीब आता है. हालांकि अनुपमा को इस बात का शक होने लगता है. हालांकि, तमाम तैयारियों के बीच पाखी की समस्या पीछे छूट जाती है. इधर वनराज को गोद भराई में जाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है. काव्या उसे दिलासा देने की कोशिश करती है कि वह जल्द ही काम खत्म करके वापस आ सकता है. इस बीच, सारा अनुपमा और शाह परिवार के साथ फंक्शन की तैयारी में मदद करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें