24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shilpa Shetty की सुपर डांसर में वापसी पर बोले अनुराग बसु- बहुत मुश्किल होता है जब…

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) डांस रियलिटी शो सुपर डांसर (Super Dancer) को पिछले चार सीजन से जज करती आ रही हैं. लेकिन जब से उनके पति राज कुंद्रा को 20 जुलाई को मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील फिल्में बनाने और प्रकाशित करने में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) डांस रियलिटी शो सुपर डांसर (Super Dancer) को पिछले चार सीजन से जज करती आ रही हैं. लेकिन जब से उनके पति राज कुंद्रा को 20 जुलाई को मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील फिल्में बनाने और प्रकाशित करने में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, तब से वह शो से दूर हैं. शो में उनकी वापसी को लेकर अब शो के जज अनुराग बसु ने बात की है.

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में कहा, “हां, बिल्कुल, हम सेट पर शिल्पा को बहुत मिस करते हैं. हम सभी के बीच एक बॉन्डिंग है, जो शो का हिस्सा हैं, और जिसमें पर्दे के पीछे के लोग और कोरियोग्राफर भी शामिल हैं. हम एक छोटा परिवार हैं और जब एक व्यक्ति आसपास नहीं होता है, तो बहुत मुश्किल होता है. शिल्पा हमें प्रिय हैं.”

अनुराग बसु ने और शिल्पा शेट्टी ने फिल्म लाइफ इन ए… मेट्रो (2007) में भी साथ काम किया है. उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि एक्ट्रेस कब से शो की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगी. उन्होंने कहा,”मुझे कोई आइडिया नहीं है. मैंने उन्हें एक मैसेज भेजकर पूछा था, ‘आप कब वापस आ रहे हैं’, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए मुझे नहीं पता कि वह कब वापस आएगी. मैं नहीं कह सकता. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है. उम्मीद करते हैं कि वो जल्द ही वापस आयेंगी. हम इंतजार कर रहे हैं. ”

Also Read: Bhabiji Ghar Par Hai की ‘अंगूरी भाभी’ के पति हैं बिजनेसमैन, ऐसी है लवस्टोरी

वहीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने रविवार को एक कोविड -19 फंड-रेज़र, वी फॉर इंडिया में हिस्सा लिया. पिछले महीने उनके पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद यह उनकी पहली सोशल मीडिया उपस्थिति थी. उन्होंने नकारात्मक विचारों को दूर करने के बारे में बात की.

वो कहती नजर आ रही हैं, ‘मुश्किल वक्त में नकारात्मक विचारों का आना स्वाभाविक है…सकारात्मक रहने के लिए आपको अपनी सांस को सही करने के लिए, आज के टाइम में प्राणायम पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गया है. बता दें कि शिल्पा शेट्टी की गैरमौजूदगी में जज पैनल में अनुराग बसु और कोरियोग्राफर गीता कपूर के साथ कई लोग शामिल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें