Happy B’day Vamika: एक साल की हुई अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लाडली, बर्थडे पर देखिए UNSEEN तस्वीरें

Happy B'day Vamika: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लाडली वामिका आज एक साल की हो गई है. स्टारकिड का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. फैंस बेबी वामिका की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 10:02 AM

Anushka-Virat Daughter Vamika Birthday: बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका का आज जन्मदिन है. बेबी वामिका आज पूरे एक साल की हो गई है. स्टारकिड इन-दिनों अपने मम्मी-पापा के साथ साउथ अफ्रीका में हैं. विरुष्का के लिए आज का दिल काफी खास है, जिसके बाद उनके फैंस ने ट्विटर पर ‘हैप्पी बर्थडे वामिका’ ट्रेंड करना शुरू कर दिया. फैंस वामिका की एक झलक पाने का आजतक इंतजार कर रहे हैं.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली यूं तो बेबी वामिका के साथ कई फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. लेकिन आज तक दोनों ने स्टारकिड का चेहरा नहीं दिखाया. हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले विराट ने पैपराजी से वामिका की फोटो वायरल नहीं करने का अनुरोध किया था. जिसके बाद पैप ने बिल्कुल वैसा ही किया. आज वामिका के बर्थडे पर फैंस अनुष्का की राजकुमारी को प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं.



वामिका के जन्मदिन (Vamika Birthday) पर विराट और अनुष्का के फैन ने उनकी कई तस्वीरें साझा की है, जिसमे विराट-अनुष्का के साथ उनकी गोद में वामिका भी नजर आ रही है. इस तस्वीर को सभी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने विरुष्का और वामिका को बधाई देते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो वामिका. मैं तुमसे प्यार करता हूं. आशा है कि तुम अपनी मम्मी और पापा की तरह बड़े हो जाओगे.

Also Read: Vamika Latest Pics: पापा विराट कोहली को चीयर करने स्टेडियम पहुंची नन्ही वामिका, अनुष्का के साथ फोटो वायरल

एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज और जीवन भर आपको खूब सारी ब्लेसिंग. जन्मदिन की शुभकामनाएं वामिका कोहली.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह कल की तरह था, जब आप पैदा हुए थे, आज आम एक साल के हो गए हो. खूब सारा प्यार..जल्दी अनुष्का आप वामिका का चेहरा दिखा दो. इस बीच, अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी भतीजी वामिका के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में हैं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों टीम इंडिया के सदस्यों के साथ अपनी बच्ची का पहला जन्मदिन मजेदार तरीके से मनाएंगे. फैंस का तो यह भी कहना है कि दोनों आज बेटी वामिका का चेहरा दिखा सकते हैं. विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने इटली में शादी की थी. वहीं वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था.

Also Read: विराट कोहली की लाडली वामिका ने पहली बार कहा ‘मम्मा’, इमोशनल हुई अनुष्का, आप भी देखें ये क्यूट VIDEO

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version