अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 11 जनवरी 2021 को बेटी को जन्म दिया है.अनुष्का शर्मा ने पिछले महीने बेटी के नाम को बताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी. आपको बता दें वमिका (Vamika) की जन्म के बाद पहली बार एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट के बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा अपनी बेटी के बेबी बर्प पैड लिए मिरर के सामने तस्वीर क्लिक करवाती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा की बैकग्राउंड ही हमारा सारा ध्यान खींच ले गई. अनुष्का शर्मा की इस मिरर फोटो में उनका आलीशान घर दिखाई दे रहा हैं। जहां लैविश सोफासेट और खूबसूरत वॉल दिखाई दे रही है. फोटो से लगता है कि ये अनुष्का शर्मा का ड्राइंग रूम हैं.
हार्दिक पंड्या ने फोटो पर लिखा कुछ ऐसा
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- मेरी करंट फेवरिट एक्सेसरी- बर्प क्लोथ. अनुष्का की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए हार्दिक पंड्या ने लिखा- सबसे जरूरी चीज. हार्दिक पंड्या भी पिछले साल पिता बने हैं. फैशन डिजाइनज अनाइता श्राफ ने उनसे पूछा है कि क्या वह कभी प्रेग्नेंट थीं.
अनुष्का शर्मा ने ऐसे की थी बेटी के नाम की घोषणा
अनुष्का शर्मा ने पिछले महीने बेटी के नाम को बताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने लिखा, ‘हम प्यार करते हुए एक साथ रहे, हमारे प्यार और विश्वास को वामिका के आने से एक नया मुकाम मिला है. कुछ ही मिनटों में आंसू, खुशी, चिंता और आनंद, हर एक चीज का एहसास हुआ. हमारी नींद गायब है लेकिन दिल भरा है. आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.”
शाहरुख खान के फिल्म से अनुष्का ने की थी फिल्मी कैरियर की शुुरुआत
अनुष्का शर्मा की पहली ही फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ सुपरहिट रही। इस फिल्म में उनके हीरो सुपरस्टार शाहरूख खान थे। इस फिल्म से उन्हें काफी प्रशंसा मिली. इसके बाद आई उनकी फिल्में ‘बदमाश कंपनी’ और ‘बैंड बाजा बारात’ में भी उन्हें दर्शकों ने काफी सराहा. अनुष्का अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी प्रमुख फिल्में पीके, जब तक है जान, एनएच 10, बॉम्बे बेलवेट दिल धड़कने दो, सुल्तान, सूई धागा, संजू, और ऐ दिल है मुश्किल आदि हैं.
अनुष्का ने साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से शादी की है। और क्रिकेट मैचों में दोनो अक्सर साथ देखे जाते हैं. 11 जनवरी 2021 को अनुष्का और विराट की एक बेटी हुई है.
Posted By: Shaurya Punj