Aparshakti Khurana : कभी अकाउंट में थे सिर्फ 556 रुपए, आज बॉलीवुड की हिट यूनिवर्स का है पार्ट
बॉलीवुड के टैलेंटेड ऐक्टर्स में से एक अपरशक्ति खुराना बहुत से प्रोजेट्स में नजर आ चुके है जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग की वर्सटाइल्टी साबित की है, हाल में उन्होंने ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक समय उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ ₹556 थे.
स्ट्रगल के दिन: अपरशक्ति की कहानी
Aparshakti Khurana : स्त्री 2 बॉलीवुड की सबसे लेटेस्ट ब्लाकबस्टर फिल्म एक बड़ी कास्ट वाली फिल्म है जिस में बिट्टू का किरदार निभाने वाले अपरशक्ति खुराना, जो आज बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं, एक समय ऐसा भी था जब उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ ₹556 थे. ये वो समय था जब उन्होंने अपनी शादी और हनीमून के बाद खुद को फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स में पाया. अपरशक्ति ने अपनी पत्नी के साथ उन दिनों को याद करते हुए कहा, “हम तीन कप चाय के साथ रात के तीन बजे तक बात कर रहे थे कि हम कितनी दूर आ चुके हैं. उस वक्त हम दोनों अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे थे, और मेरे अकाउंट में सिर्फ ₹556 थे.
प्रेजेंट डे सक्सेस और स्ट्रगल की यादें
आज, अपरशक्ति खुराना न केवल एक सक्सेसफुल एक्टर हैं, बल्कि उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह भी बना ली है. फिल्म ‘स्त्री 2’ में बिट्टू का किरदार निभाने के बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाया है . उन्होंने कहा कि फाइनेंसियल सक्सेस के साथ-साथ क्रिटिकल एक्लेम भी मिलना उन्हें ज्यादा सैटिस्फाइइंग लगता है.
Also read:Stree 2: स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान
Also read:Stree 2 की शूटिंग के समय का ये अनसुना सच, जो शायद ही किसी को पता हो
स्त्री 2 में मिला नया अवसर
‘स्त्री 2’ फिल्म ने अपरशक्ति को अपने टैलेंट के अलग अलग साइड्स को दिखाने का मौका दिया. यह फिल्म उनके करियर के लिए बहुत खास है. उन्होंने बताया, पिछले पांच सालों में, जहां भी मैं गया, लोग ‘स्त्री’ के बारे में बात करते रहे और मुझसे नेक्स्ट पार्ट के बारे में पूछते रहे. इस फिल्म ने उनके और उनके को-स्टार्स राजकुमार राव और अभिषेक बनर्जी के बीच गहरी दोस्ती बना दी है. सेट पर उन्होंने खूब मजे किए और यह उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में भी दिखता है.
कड़ी मेहनत का फल
अपरशक्ति खुराना ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज भी उनके बैंक अकाउंट में उन ₹556 की यादें उन्हें हार्ड वर्क करने के लिए इन्स्पायर करती है, उन्हें लगता है कि फिल्म में चाहे सपोर्टिंग रोल ही क्यों ना हो लेकिन हर किरदार आपको कुछ ना कुछ जरुर सिखाता है.
Also read:Stree 3 का हिस्सा बनेंगे आयुष्मान खुराना, भाई अपारशक्ति बोले- इससे बेहतर खबर क्या…