Apoorva Mukhija Video : इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा पहुंची पुलिस स्टेशन, टेंशन में आई नजर
Apoorva Mukhija Video : साइबर सेल ने विवादास्पद यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस बीच खबर है कि इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा बयान दर्ज कराने खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं हैं.
Apoorva Mukhija Video : इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा अपना बयान दर्ज कराने बुधवार को खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं. रिपोर्ट के अनुसार, कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा उर्फ ’द रिबेल किड’ अपना बयान दर्ज कराएंगी. वह कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के पैनल में मौजूद थीं, जहां पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने भद्दे कमेंट किए थे. इसके बाद काफी विवाद हुआ. एफआईआर में उनका भी नाम है. अपूर्वा मुखीजा के पुलिस स्टेशन पहुंचने का वीडियो सामने आया है. चेहरे पर मास्क लगाए वो टेंशन में नजर आईं.
#WATCH | Mumbai | Social media influencer Apoorva Mukhija today appeared before police in Khar police station, in the case related to the show India's Got Latent.
A complaint has been filed against YouTuber Ranveer Allahabadia, social media influencer Apoorva Makhija, comedian… pic.twitter.com/1tuSD6is28— ANI (@ANI) February 12, 2025
असम पुलिस की टीम मामले की जांच के लिए मुंबई में
अल्लाहबादिया की अभद्र कमेंट के बाद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के पैनल में मौजूद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ मामले की जांच जारी है. असम पुलिस की एक टीम मुंबई गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी. अल्लाहबादिया और रैना के अलावा, अन्य क्रिएटर्स जिनके खिलाफ गुवाहाटी पुलिस में मामला दर्ज किया गया है, वे आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा हैं.
शो के 30 गेस्ट को समन भेजाने की तैयारी
महाराष्ट्र साइबर सेल ने कथित तौर पर अश्लील सामग्री बनाने और इसे यूट्यूब पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट शो’ पर प्रसारित करने के लिए एफआईआर दर्ज की. शो देखने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. एक पुलिस अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि साइबर विभाग पहले एपिसोड से लेकर अब तक शो में भाग लेने वाले लगभग 30 गेस्ट को भी समन भेज रहा है.
ये भी पढ़ें : Ranveer Allahbadia को लेकर ये क्या बोल गए यूट्यूबर ध्रुव राठी, कहा- जिस तरह से राजनेता, मीडिया, पुलिस उन्हें परेशान…
अल्लाहबादिया के कमेंट के बाद, मुंबई में कई शिकायतें दर्ज कराई गईं. इनमें शो से जुड़ी सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के कथित इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई की मांग की गई. इनमें अपूर्वा मुखीजा और कॉमेडियन समय रैना शामिल हैं. ‘कंटेंट क्रिएटर’ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और मुखीजा, इलाहाबादिया के साथ रैना के शो के एक एपिसोड में नजर आए थे.