12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AR Rahman ने बीच इवेंट में पत्नी को बोलने से रोका, कहा- बात करनी है तो हिंदी में नहीं तमिल में… VIDEO

AR Rahman Video: एआर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सिंगर ने एक कार्यक्रम में अपनी पत्नी सायरा बानो से हिंदी में नहीं, बल्कि तमिल में बात करने का आग्रह किया. अब यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

AR Rahman Video: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान भारत में टॉप संगीतकार में से एक हैं. उन्होंने तमिल और हिंदी में हजारों फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है. संगीत निर्देशक अपनी मातृभाषा तमिल से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और अपनी राय को साहसपूर्वक व्यक्त करने में कभी असफल नहीं हुए. हाल ही में एक पुरस्कार समारोह में संगीत निर्देशक ने अपनी पत्नी को मंच पर तमिल में बोलने के लिए कहा और हिंदी में बोलने का अनुरोध किया.

एआर रहमान का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

दरअसल हाल ही में, संगीतकार ने सायरा के साथ चेन्नई में एक अवार्ड शो में शिरकत की. शो की एंकर ने सायरा को स्टेज पर बोलने के लिए इनवाइट किया. जैसे ही सायरा उनके बगल में खड़ी हुईं, एआर रहमान ने तमिल में कहा, “मुझे अपना इंटरव्यू दोबारा देखना पसंद नहीं है. वह बार-बार खेलती रहती है और देखती रहती है, क्योंकि वह मेरी आवाज से प्यार करती है.” इतना कहते ही सायरा बानो मुस्कुरा दीं. इसके बाद एंकर ने सायरा को बोलने के लिए कहा. इससे पहले कि वह दर्शकों को संबोधित कर पातीं, एआर रहमान ने कहा, “हिंदी में बात मत करो, तमिल में बोलो.” सायरा ने अपनी आंखें बंद कीं और कहा, “हे भगवान.” दर्शक हंसने लगे और ताली बजाने लगे.


एआर रहमान की पत्नी ने फिर भी बोला हिंदी

सायरा बानो ने जारी रखा, “सभी को शुभ संध्या, क्षमा करें, मैं तमिल में धाराप्रवाह नहीं बोल सकती. इसलिए, कृपया मुझे क्षमा करें. मैं सुपर, सुपर खुश और उत्साहित हूं क्योंकि उनकी आवाज मेरी पसंदीदा है. मुझे उनकी आवाज से प्यार हो गया है. मैं बस इतना ही कह सकती हूं.” एआर रहमान ने 1995 में सायरा बानो से शादी की थी. वे तीन बच्चों- खतीजा, रहीमा और अमीन के माता-पिता हैं. वर्तमान में, एआर रहमान मणिरत्नम द्वारा अभिनीत आगामी पीरियड एक्शन पोन्नियिन सेलवन: भाग 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है. फिल्म में विक्रम, तृषा कृष्णन कार्तिक शिवकुमार, जयम रवि और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 28 अप्रैल को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Also Read: OMG 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट… फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक या फिर OTT पर होगी रिलीज, यहां जानें डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें