अरबाज खान की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का रंग, मिस्टर फैजू संग किया जबरदस्त डांस

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2022 11:26 PM

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनका स्टाइल और फैशन में किसी फेमस सेलेब्स से कम नहीं हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो मिस्टर फैजू के साथ धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुष्पा के सॉन्ग पर किया दमदार डांस

जॉर्जिया एंड्रियानी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म सुपरहिट हालिया रिलीजफिल्म पुष्पा के सॉन्ग ‘ओ अंटावा’ पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. ये गाना लगातार ट्रेंड कर रहा है. दोनों के डांस मूव्स कमाल के हैं. जॉर्जिया एंड्रियानी व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने रेड कलर की बिंदी भी लगाई है. उनके वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.


अरबाज संग रिश्ते को लेकर कही थी बात

अरबाज और जॉर्जिया साल 2018 से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. इससे पहले भी जॉर्जिया ने अरबाज खान के साथ अपने रिलेशन को लेकर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि अरबाज की पॉजिटिविटी मुझे आगे बढ़ाती है. वह मुझे हमेशा बैलेंस रखते हैं. मैं अपनी परियों की दुनिया में रहती हूं, लेकिन वह मुझे रियल दुनिया में रखते हैं. मुझे उनकी स्माइल बहुत पसंद है और यही हम दोनों को जोड़े रखती है. हम हर वक्त मजे करते हैं और हंसते रहते हैं.

Also Read: दिशा पटानी ने ‘ये काली काली आंखें’ सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो शेयर कर फैंस को दिया चैलेंज
शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्जिया ने कहा कि शादी की अफवाह आती रहती है. यह तब होता है जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़े होते हैं जो इंडस्ट्री में काफी मशहूर होता है. मैंने अरबाज संग दोस्ती की तो मैंने यह भी एक्सेप्ट किया कि लोग बातें बनाएंगे. मैंने कई इंटरव्यू दिए जहां मेरे से मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया. मैंने सभी का खुशी-खुशी जवाब भी दिया. लेकिन शादी की बात अफवाह है और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version