14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्चना गौतम के भाई ने बिग बॉस पर लगाया आरोप, तो सलमान खान ने पलटवार करते हुए कहा- बेटा कौनसा शो देख रहे…

बिग बॉस 16 में आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. सलमान खान इस वीकेंड के मेहमानों के लिए कंटेस्टेंट के घरवालों को इनवाइट करते हैं और उन्हें अंदर भेजने से पहले इस बात पर चर्चा करते हैं कि मंडली का मास्टरमाइंड कौन है और साथ ही कौन सा कंटेस्टेंट उनके परिवार के सदस्य को निशाना बना रहा है.

बिग बॉस के घर में कौन किसका दोस्त बन जाए और कौन दुश्मन ये कोई नहीं कह सकता. शुक्रवार का वार में सलमान खान ने टीना दत्ता और शालीन भनोट की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि आप दोनों पहले तो ये डिसाइड कर लो कि प्यार करना है कि नहीं. कभी चिपक जाते हो, तो कभी दुश्मन बन जाते हो. दर्शक समझ नहीं पा रहे कि आप दोनों का रिलेशनशिप स्टेस्स क्या है. अब आज के एपिसोड में हम बिग बॉस के मंच पर कंटेस्टेंट के फैमिली को देखेंगे. सलमान घर में सभी को भेजने से पहले उनसे बात करते हैं.

बिग बॉस के घर में आए फैमिली मेंबर्स

सलमान खान घरवालों से पूछते हैं कि ”मंडली का मास्टरमाइंड कौन है” तो एमसी स्टेन की मां कहती हैं, ”यह साजिद सर हैं.” टीना की मां ने बताया कि शालीन टीना के पीठ पीछे बात करता है. सलमान खान कहते हैं, ”टीना भी ऐसा ही करती है” इस पर शालीन की मां टीना की मां से सवाल करती हैं.

अर्चना के भाई ने कही ये बात

अर्चना के भाई ने बताया कि कैसे एमसी स्टेन ने अर्चना की मां के बारे में बुरा कहा. स्टेन की मां ने पलटवार करते हुए कहा, ‘अर्चना ने भी कहा था कि स्टेन कचरे से आया है और क्या नहीं.’ टीना की मां हस्तक्षेप करती है और बताती है कि स्टेन की मां अपने बेटे का पक्ष ले रही है, यह जानने के बावजूद कि वह गलत है, लेकिन स्टेन की मां अपने फैसले पर अड़ी रहती हैं.

Also Read: Khan Sir: पटना वाले खान सर का कौन सा किस्सा सुनकर इमोशनल हो गए कपिल शर्मा, बोले- आप ग्रेट हो…
सलमान खान ने अर्चना के भाई को दिया तगड़ा जवाब

सलमान पूछते हैं कि कौन किसके परिवार के सदस्य को निशाना बना रहा है, निमृत के पिता प्रियंका का नाम लेते हैं. वहीं शिव की मां कहती हैं, ”प्रियंका और अर्चना हमेशा शिव के पीछे पड़ी रहती हैं.” सलमान अर्चना के भाई से पूछते हैं कि क्या अर्चना असल में वैसी ही है. वह खुलासा करता है “वह बिल्कुल वैसी ही है, जैसी वह घर के अंदर है. हर कोई उस पर दबाव बना रहा है और सलमान उसे काटते हैं और कहते हैं, “अरे बेटा कौनसा शो देख रहे हो.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें