14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: नॉमिनेशन टास्क को लेकर इन कंटेस्टेंट के बीच छिड़ी जंग, मौहाल बिगड़ता देख बिग बॉस ने दी सजा

बिग बॉस के घर में एक बार फिर नया ड्रामा देखने को मिला. जहां बिग बॉस ने इस हफ्ते सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को सैफ होने का मौका दिया. जिसके बाद सभी घरवाले एक दूसरे से भिड़ गए और बाद में टास्क रद्द हो गया.

बिग बॉस 16 के घर में हर दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन से सैफ होने का एक चांस दिया. जहां नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी दो को बचाया जा सकता है. जिसके बाद इन 7 कंटेस्टेंट के बीच एक बड़ी लड़ाई हो गई, बाद में मौहाल बिगड़ता देख बिग बॉस ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.

बिग बॉस ने घरवालों को दिया एक चांस

बिग बॉस ने एक्टिविटी एरिया में एक नया टास्क दिया, जिसमें दो नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को बचाया जा सकता था. टास्क के मुताबिक एक्टिविटी एरिया में एक एलिवेटेड टेबल पर लकड़ी के सात बॉक्स रखे हुए थे. सभी प्रतियोगी उन बक्सों के सामने खड़े होते हैं, जिन पर उनका नाम होता है. बक्सों के ऊपर एक चाबी होती है. प्रत्येक बॉक्स के अंदर नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के नेम प्लेट हैं,

शालीन और टीना ने खेला गेम

टेबल के सामने एक गड्ढा है. बिग बॉस दो प्रतियोगियों को बचाने के लिए पांच मौके देता है, क्योंकि टास्क में पांच राउंड होते हैं. सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को बजर बजने के बाद एक्टिविटी एरिया के अंदर आना होगा और अपने बॉक्स को गड्ढे में फेंकना होगा, ताकि जिस कंटेस्टेंट का नाम बॉक्स के अंदर हो उसे नॉमिनेट किया जा सके. बदले में बीबी उस प्रतियोगी को राशन से भरी एक टोकरी देगी, जो आगे आकर डिब्बा फेंक देगी. टीना ने शालीन भनोट का नाम लिया, जबकि शालीन ने टीना का. सुम्बुल के बॉक्स में अर्चना का नाम है और साजिद के पास श्रीजिता का नाम है. सौंदर्या के डिब्बे में सुम्बुल का नाम है, जबकि श्रीजिता के पास सौंदर्या और अर्चना के डिब्बे में साजिद का नाम है.

Also Read: Bigg Boss 16: अर्चना गौतम-एमसी स्टेन के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेटेड
बिग बॉस ने घरवालों को दी सजा

पहले राउंड के दौरान, सौंदर्या सुम्बुल के बॉक्स को गड्ढे में फेंक देती है और दूसरे राउंड में सुम्बुल अपना बदला लेती है और अपने बॉक्स को उस गड्ढे में फेंक देती है जिसमें अर्चना का नाम था. तीसरे राउंड में श्रीजिता ने अपना बॉक्स फेंका, जिसमें सौंदर्या का नाम था और साजिद ने अपना बॉक्स फेंका जिसमें श्रीजिता का नाम था. जल्द ही, 5वें राउंड में सभी सात प्रतियोगियों के बीच लड़ाई छिड़ जाती है, क्योंकि अर्चना साजिद को बचाना चाहती है, जबकि शालीन और टीना एक दूसरे को बचाना चाहते हैं. अंतिम राउंड में मौहाल बिगड़ता देख बिग बॉस पूरे कार्य को रद्द कर देते हैं. इतना ही नहीं, सजा के तौर पर बिग बॉस सभी को घर में मौजूद सारा राशन स्टोर रूम में डालने की घोषणा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें