13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में पीकर टल्ली हो गई अर्चना पूरन सिंह… हाउस हेल्प को घर ले जाने के लिए किया गया फोन, VIDEO

द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब सोनी टीवी ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें हम देख सकते हैं कि नावेद अर्चना पूरन सिंह के घर प्रैंक कॉल करते हैं, जिसे सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं.

द कपिल शर्मा शो दर्शकों को काफी एंटरटेन करता है. शो में हर हफ्ते कई नये कलाकार आते हैं, जिसके साथ कपिल शर्मा ढेर सारी मस्ती करते हैं. अपकमिंग एपिसोड में देश के फेमस आरजे गेस्ट के रूप में आये थे. यहां आरजे नावेद ने अर्चना पूरन सिंह के घर पर लाइव प्रैंक कॉल किया. जिसे सुनकर सभी हक्के-बक्के रह गये और जोर-जोर से हंसने लगे. यह एपिसोड शनिवार को सोनी पर प्रसारित किया जाएगा.

अर्चना के घर प्रैंक कॉल

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती शो में आये सभी आरजे के साथ मजाक कर रहे हैं. कुछ समय बाद, कपिल शर्मा आरजे नावेद से अर्चना की हाउस हेल्प भाग्यश्री को प्रैंक कॉल करने के लिए कहते हैं कि ”अर्चना यहां पीकर टल्ली पड़ी है, आप जल्दी यहां आओ और लेकर जाओ”. यह बात सुनकर भाग्यश्री चिंतित हो जाती हैं और कहती हैं, ”नहीं, मेरी मैडम कभी ऐसा नहीं करती. वो तो पीती भी ही नहीं हैं”. आपको बता दें कि लॉकडाउन के समय में अर्चना गौतम कई वीडियोज में अपने हाउस हेल्प के साथ वीडियोज बनाती रहती थी, जिससे उन्हें सभी जानने लगे.

अपने ऊपर किये गये जोक्स को कैसे लेती हैं अर्चना

2019 के एक इंटरव्यू में, अर्चना पूरन सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि कैसे वह अपने ऊपर किये गए जोक्स को पॉजिटिविटी से लेती हैं. उन्होंने कहा था, “सेट पर हर कोई मेरा बहुत सम्मान करता है, जब भी वे एक चुटकुला सुनाते हैं, तो वे सीन्स के बीच में कहते हैं, ‘मैम, कृपया बुरा मत मानना, लेखक ने यह लिखा’ या ‘फ्लो-फ्लो में निकल गया और आकर मुझे गले लगा लेते हैं.” उन्होंने कहा, मैं भी कपिल को कहती हूं कि मुझे अपने ऊपर किये गए जोक्स का बुरा नहीं लगता है, मुझे पता रहता है, ये एक मजाक है और सभी कॉमेडी सर्कस के दिनों से मेरी टांग खींचते आ रहे हैं. उनका उद्देश्य दर्शकों को हंसाना है, इसलिए वे पूरी आजादी लेते हैं.”

Also Read: अजय देवगन नहीं बल्कि इस एक्टर पर था काजोल को क्रश? करण जौहर के खुलासे पर शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें