अर्चना पूरन सिंह ने द कपिल शर्मा शो पर अचानक से कहा- हैरेसमेंट सीन फिल्माने पर लड़कियां परेशान… जानें कारण

अर्चना ने रजा मुराद से उनके सीन्स के बारे में एक सवाल पूछा, जिसमें उन्हें अपनी महिला सह-कलाकार को परेशान करना था. उन्होंने कहा, "लड़कियां तो अनकम्फर्टेबल होती ही हैं, जब कोई रफ एंड टफ जबरदस्ती का सीन करना पड़ता है."

By Ashish Lata | May 13, 2023 2:46 PM

द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में आजम के कलाकार शामिल होंगे, जिनमें रजा मुराद, जिमी शेरगिल, गोविंद नामदेव, इंद्रनील सेनगुप्ता, सयाजी शिंदे, अभिमन्यु सिंह शामिल हैं. कलाकारों के साथ उनकी एक बातचीत के दौरान, अर्चना पूरन सिंह ने रज़ा मुराद से सीन्स के फिल्मिंग के बारे में पूछा, जिसके लिए उन्हें अपनी महिला सह-कलाकार को ‘परेशान’ करने की आवश्यकता पड़ती थी.

कपिल ने रजा की टांग खिचाई की

सोनी टीवी ने अपकमिंग शनिवार एपिसोड का प्रोमो ऑनलाइन साझा किया. इसकी शुरुआत होस्ट कपिल शर्मा ने मंच पर आजम के कलाकारों का स्वागत करते हुए की. कॉमेडियन ने रजा मुराद की विलेन वाले कैरेक्टर पर कटाक्ष भी किया. कपिल ने कहा, “देख के बड़े सारे शहरों में ये आफवा है कि आप सब्जी लेने जाते हैं, तो आपको सब हफ्ता दे देते हैं”. कपिल को उसी अंदाज में जवाब देते हुए रजा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कपिल भी उन्हें उनके हिस्से का ‘हफ्ता’ देंगे. कपिल ने बाद में बोला, “ओए होए क्या आवाज़ है.”


अर्चना ने रजा मुराद की खोली पोल

बाद में, अर्चना ने रजा मुराद से उनके सीन्स के बारे में एक सवाल पूछा, जिसमें उन्हें अपनी महिला सह-कलाकार को परेशान करना था. उन्होंने कहा, “लड़कियां तो अनकम्फर्टेबल होती ही हैं, जब कोई रफ एंड टफ जबरदस्ती का सीन करना पड़ता है. एक एक्ट्रेस के तौर पर स्क्रीन पर लड़कियां तब असहज हो जाती हैं, जब उन्हें एक एक्ट्रेस के तौर पर स्क्रीन पर हैरेसमेंट सीन फिल्माना होता है.” जिसके बाद अर्चना ने कहा कि मेरा भी रजा के साथ एक ऐसा ही सीन था. बता दें कि श्रवण तिवारी द्वारा लिखित और निर्देशित, आजम क्राइम थ्रिलर है, जो शहर में सिंडिकेट को नियंत्रित करने वाले अंडरवर्ल्ड गिरोह के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे माफिया डॉन नवाब खान के उत्तराधिकार की लड़ाई पर आधारित बताया जा रहा है. यह फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also Read: कृष्णा अभिषेक ने भरी महफिल में मामा गोविंदा पर किया कटाक्ष, बोले- इस नाम का कोई भी मेरे साथ…

Next Article

Exit mobile version