अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच हुआ विवाद ? अब अर्चना पूरन सिंह ने दी इसपर प्रतिक्रिया

अक्षय कुमार को लेकर खबरें आ रही है कि अपनी अगली फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में नहीं आएंगे. कथित तौर पर खिलाड़ी कुमार कॉमेडियन कपिल शर्मा से नाराज हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 4:27 PM

अक्षय कुमार को लेकर खबरें आ रही है कि अपनी अगली फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में नहीं आएंगे. कथित तौर पर खिलाड़ी कुमार कॉमेडियन कपिल शर्मा से नाराज हैं, क्योंकि उन्होंने उस वीडियो को लेकर नाराजगी जताई है जिसे उन्होंने प्रसारित करने से इनकार कर दिया था. ये लीक वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके इंटरव्यू से जुड़ा था. अब इसपर अर्चना पूरन सिंह का बयान सामने आया है.

अर्चना पूरन सिंह ने दी प्रतिक्रिया

अब बॉलीवुडलाइफ को दिये इंटरव्यू में अर्चना पूरन सिंह ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. अर्चना पूरन सिंह, द कपिल शर्मा शो का प्रमुख हिस्सा हैं और कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के साथ भी उनका बहुत अच्छा रिश्ता है. जब उनसे अक्षय के शो में आने से इनकार करने की खबरों के बारे में पूछा तो वह हंस पड़ी. उन्होंने कहा, “हाहाहा वह हमारे शो में आने से कभी मना नहीं करेगा.” उन्होंने आगे कहा, “ये रिपोर्ट सच नहीं हो सकती.” अर्चना के इस स्पष्टीकरण से फैंस काफी खुश होंगे.

अक्षय कुमार ने की थी रिक्वेस्ट

हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि, कपिल ने अक्षय से एक ‘प्रसिद्ध व्यक्तित्व’ के साथ किए गए एक इंटरव्यू के बारे में पूछते हुए कहा कि आप भी इंटरव्यू में पूछते हैं कि आप आम कैसे खाना पसंद करते हैं. जिसे सुनकर अक्षय कुमार हंसते है. कपिल कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अक्षय के इंटरव्यू का जिक्र कर रहे थे. अक्षय और कपिल के बीच हुई इस बातचीत की क्लिप कथित तौर पर विवाद की हड्डी बन गई है.

लीक हुआ वीडियो?

सूत्र ने दावा किया कि, शूटिंग खत्म होने के बाद अक्षय ने चैनल से इस क्लिप को प्रसारित नहीं करने का अनुरोध किया क्योंकि इसमें पीएम ऑफिस की चर्चा है. सूत्र ने वेबसाइट को बताया कि, “यह मेहमानों का अधिकार है कि वे इस तरह का अनुरोध करें क्योंकि शो लाइव नहीं है. चैनल मान गया, लेकिन वो क्लिप कुछ ही देर में इंटरनेट पर लीक हो गया. यह कपिल की टीम में किसी की ओर से विश्वास का उल्लंघन था और अक्षय ने शो में फिर से आने से पहले स्पष्टीकरण मांगा है. “

Also Read: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का पावर-पैक एक्शन, ‘Bade Miyan Chote Miyan’ का टीजर जारी
अतरंगी रे के लिए प्रमोशन के लिए पहुंचे थे अक्षय

बता दें कि अक्षय कुमार इससे पहले फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उनके साथ फिल्म के निर्देशक आनंद एल रॉय और एक्ट्रेस सारा अली खान भी थी.

Next Article

Exit mobile version