21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arijit Singh: रंग दे तू मोहे गेरुआ गाने की वजह से कोलकाता में अरिजीत सिंह का शो रद्द!BJP ने लगाया ये आरोप

Arijit Singh Show Cancelled: कोलकाता के इको पार्क में अरिजीत सिंह का म्यूजिक कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है. इससे सियासी विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि सिंगर ने ममता बनर्जी के सामने 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाना, जिसके वजह से ये सब हुआ.

बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) अपनी सुरीली आवाज और रोमांटिक लव सॉन्ग से हर किसी को दीवाना बनाते हैं. अपने स्टारडम और पॉपुलैरिटी के बावजूद भी अरिजीत बेहद डाउन टू अर्थ है. शायद इसी का नतीजा है कि अरिजीत की सोशल मीडिया पर आज करोड़ों फैन-फॉलोइंग है. दर्शक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब सिंगर एक नये विवाद को लेकर सुर्खियों में बन गए हैं.

अरिजीत सिंह का कार्यक्रम रद्द

दरअसल नये साल के मौके पर कोलकाता के इको पार्क में अरिजीत सिंह का एक सिंगिंग शो होने वाला था. जिसे अब रद्द कर दिया गया है. इस कार्यक्रम के रद्द होने के बाद एक सियासी विवाद शुरू हो गया है. भाजपा के अमित मालवीय ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि अरिजीत सिंह ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने अपना प्रसिद्ध गीत ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाया था. इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी. बता दें कि यह गाना शाहरुख खान-स्टारर दिलवाले का है और अरिजीत के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक है.

पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कही ये बात

पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि अरिजीत सिंह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि जी-20 कार्यक्रम भी उसी क्षेत्र में निर्धारित है. कई विदेशी मेहमानों के उस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.” मंत्री ने कहा, “अरिजीत सिंह के शो के लिए भारी भीड़ इकट्ठी होती और इसे संभालना मुश्किल होता. पुलिस को लगा कि इतना बड़ा आयोजन करने से कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है.”


Also Read: फिल्मों में कभी बैकग्राउंड डांसर थीं काजल अग्रवाल, आज हैं साउथ की टॉप एक्ट्रेस, जानें उनके बारे में सबकुछ
18 फरवरी को होने वाला कार्यक्रम

अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट 18 फरवरी को होने वाला था, लेकिन अब सरकार ने कहा है कि शो को कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सलमान खान का एक शो भी उसी स्थान पर 20 जनवरी को आयोजित किया जाना है. भाजपा के अमित मालवीय ने आरोप लगाया, ‘अमिताभ बच्चन ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जगह कम होने की बात कही थी. अरिजीत सिंह जिन्होंने मंच पर ममता बनर्जी के साथ रंग दे तू मोहे गेरुआ गाया था को अब पता लगा है कि इको पार्क में उनका शो एचआईडीसीओ एक सरकारी निकाय डब्ल्यूबी द्वारा रद्द कर दिया गया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें