![Anshula Kapoor Dating: इस शख्स को डेट कर रही हैं अंशुला कपूर, यकीन नहीं होता तो देखें तस्वीर 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/c7c1f627-66ac-4ba6-ad78-435c202797ad/anshula_kapoor.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर अपनी क्यूटनेस की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. स्टारकिड ने हाल ही में अपना शॉकिंग वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन किया है. जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है.
![Anshula Kapoor Dating: इस शख्स को डेट कर रही हैं अंशुला कपूर, यकीन नहीं होता तो देखें तस्वीर 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/3dbf86d9-7f35-492f-accd-5d1fff22ea11/anshula_kapoor_p_ic.jpg)
अब खबर है कि अंशुला स्क्रीन राइटर रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं. अंशुला के रोहन के साथ डेटिंग की अफवाहों ने सबसे पहले तब हवा दी, जब उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके साथ रोमांटिक सा बूमरैंग पोस्ट किया.
![Anshula Kapoor Dating: इस शख्स को डेट कर रही हैं अंशुला कपूर, यकीन नहीं होता तो देखें तस्वीर 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/fe7d6372-3f6d-47d0-882e-abac8dfc6731/anshula_kapoor_photo.jpg)
एक सूत्र ने कहा कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है. उन्होंने कहा, “इस साल की शुरुआत में उन्होंने ऑफिशियल तौर पर डेटिंग शुरू कर दी थी. अंशुला का परिवार रोहन से अच्छी तरह वाकिफ है. वो उन्हें पसंद भी करते है.
![Anshula Kapoor Dating: इस शख्स को डेट कर रही हैं अंशुला कपूर, यकीन नहीं होता तो देखें तस्वीर 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/f1903c57-43de-4686-9c80-21d09ca0a5f7/anshula_kapoor_picture.jpg)
अंशुला और रोहन एक दूसरे को काफी ज्यादा पसंद करते है. बता दें कि अंशुला और रोहन अपनी दो दिन की गोवा ट्रिप से वापस आ गए हैं. ये दोनों लंदन ट्रिप पर भी गए थे और अक्सर साथ में वेकेशन पर भी जाते थे.
![Anshula Kapoor Dating: इस शख्स को डेट कर रही हैं अंशुला कपूर, यकीन नहीं होता तो देखें तस्वीर 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/c146ab9d-fe71-4a48-8b3f-98dfeeb1aed8/anshula_kapoor_pic.jpg)
रोहन ने हिंदी फिल्मों में कभी काम नहीं किया है. उन्होंने कुछ क्रॉस लैंग्वेज इंडी प्रोजेक्ट्स के लिए लिखा है. अंशुला ने अबतक ना ही रिश्ते पर कोई हामी भरी है, न ही कभी इनकार किया है.