12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ek Villain Returns के प्रमोशन में तारा सुतारिया को अपना सोशल मीडिया अकाउंट देंगे अर्जुन कपूर, ये है वजह

तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म एक विलेन रिटर्नस में नजर आने वाले है. अब तारा ने सोशल मीडिया पर अर्जुन की एक गलती बता दी. जिसके बाद अर्जुन ने तारा को अपना सोशल मीडिया अकाउंट देने का वादा किया.

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) जल्द ही एक विलेन के सीक्वल में एक साथ नजर आने वाले है. शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स की एक साथ अच्छी बॉन्डिंग हो गई. जिसके बाद तारा सुतारिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अर्जुन की एक गलती बताई. जिसके बाद अर्जुन ने कहा कि एक विलेन के प्रमोशन के दौरान वह तारा को अपना सोशल मीडिया अकाउंट दे देंगे, जिसके बाद वो ही उनके कैप्शन लिखा करेंगी. दोनों के बीच की नोकझोंक फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई.

अर्जुन तारा की नोकझोंक

दरअसल अर्जुन कपूर ने वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में उन्हें स्किपिंग, कुछ वेट करते और कुछ बॉक्सिंग करते देखा जा सकता है. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “नैनीताल में मेरे वीकेंड वाइब को @drewnealpt #NoOffDays #WorkInProgress के साथ सॉर्ट करना.” तारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में लिखा, “इन* नैनीताल नॉट एट नैनीताल @arjunkapoor Arju yaaaar.” अर्जुन को उनके कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा, “@tarasutaria जब हम V2 का प्रमोशन करते हैं, तो आप मेरे लिए सभी सही कैप्शन लिखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते … प्रोफेसर सुतारिया को वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंप देंगे”

तारा ने अर्जुन को दिया मजेदार जवाब

तारा सुतारिया ने कहा कि उन्हें मदद करने में खुशी होगी, उन्होंने लिखा, “@arjunkapoor जाहिर है चूंकि आप मेरे सबसे बड़े फैन हैं, इसलिए मैं बाध्य होऊंगी.” इसके बाद अर्जुन ने जवाब दिया, “@tarasutaria वाह वापस आ जाओ और सब हन … कोई आज मजाक के मूड में है.”अर्जुन अगली बार द लेडी किलर’ में भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे. वह ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का भी हिस्सा हैं. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित, एक विलेन रिटर्न्स 2014 की हिट फिल्म एक विलेन का सीक्वल है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख थे. नई फिल्म में दिशा पटानी और जॉन अब्राहम भी होंगे और यह 29 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें