14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ARM Box Office: इस बड़ी साउथ इंडियन एक्शन ड्रामा फिल्म ने मचाई धूम, कलेक्शन 100 करोड़ के पार

तौविनो थॉमस स्टारर 'ARM' ने 100 करोड़ के माइलस्टोन को पार कर लिया है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है, जिससे फिल्म की सफलता तय है. फिल्म ने 31 दिनों में 102.59 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की है और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की है.

ARM Box Office: तौविनो थॉमस स्टारर मलयालम फिल्म ‘अजयन्ते रंदम मोशानम (ARM)’ बॉक्स ऑफिस पर सुनहरी दौड़ का सामना कर रही है. फिल्म ने हाल ही में मलयालम बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बड़ा माइलस्टोन पार किया है.31वें दिन भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है. 

31वें दिन की जबरदस्त कमाई

फिल्म ने 31वें दिन 1.83 करोड़ का बिजनेस किया, जो 30वें दिन की कमाई 1.1 करोड़ से काफी ज्यादा है. ARM की भारत की नेट कलेक्शन अब 59.83 करोड़ पर पहुंच गई है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 70.59 करोड़ हो चुका है. इसके साथ ही, फिल्म ने विदेशों में 32 करोड़ की कमाई की है, जिससे इसकी वर्ल्डवाइड कलेक्शन 102.59 करोड़ हो गई है.

Arm Box Office
Arm box office

100 करोड़ के क्लब में शामिल

ARM न केवल 100 करोड़ के माइलस्टोन तक पहुंची है, बल्कि इसका रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट भी शानदार रहा है। 30 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने 59.83 करोड़ की भारत की नेट कलेक्शन के साथ 29.83 करोड़ का ROI अर्जित किया है. ROI प्रतिशत की बात करें तो यह 99% पर पहुंच चुका है, जो कि एक बड़ा आंकड़ा है. फिल्म की सफलता के प्रमुख आंकड़े फिल्म की भारत की नेट कमाई 59.83 करोड़ है वही भारत की ग्रॉस कमाई 70.59 करोड़ है, विदेशी कमाई 32 करोड़ सब को मिला दिया जाए तो वर्ल्डवाइड ग्रॉस 102.59 करोड़ रुपे हो जाता है.

ARM की कहानी और स्टार कास्ट

तौविनो थॉमस के अलावा, फिल्म में कृति शेट्टी, ऐश्वर्या राजेश, सुरभी लक्ष्मी, बैसिल जोसेफ, शिवजीत, हरीश उथमन, रोहिणी, जगदीश और अजु वर्गीस भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इस थ्रिलर-एक्शन फिल्म का निर्देशन जिथिन लाल ने किया है और इसका संगीत धिबु निनन थॉमस द्वारा दिया गया है. 

क्या फिल्म बनाएगी और नए रिकॉर्ड?

‘ARM’ की शानदार सफलता को देखते हुए, फिल्म के कलेक्शन में आगे और भी बढ़ोतरी की संभावना है. फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है, बल्कि अपने बजट का भी बेहतरीन ढंग से उपयोग किया है, जिससे इसे एक बड़ी कामयाबी मिल रही है. 

Also read:बॉक्स ऑफिस पर धमाल: मलयालम फिल्मों का जादू, बॉलीवुड को दी टक्कर!

Also read:सिर्फ 7 करोड़ के बजट में बनी थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाई पहुंची 70 करोड़ के पार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें