Armaan Malik ने लक्ष्य संग अपनी चौथी शादी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उसकी शादी होने वाली…

Armaan Malik: अरमान मलिक को लेकर खबरें आई कि उन्होंने अपनी सोशल मीडिया मैनेजर संग शादी रचा ली है. हालांकि अब यूट्यूबर और उनकी पहली पत्नी पायल ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | October 30, 2024 9:40 AM

Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रतियोगी और पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक फिर से सुर्खियों में हैं, ऐसी अफवाहें हैं कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया मैनेजर लक्ष्य संग शादी कर ली है. दरअसल करवा चौथ वाले व्लॉग में लक्ष्य शूट कर रही थी, तभी उनके हाथों में नेटिजन्स ने संदीप नाम स्पॉट किया, जो उन्होंने मेहंदी से लिखवाया हुआ था. इसे देखते ही यूजर्स एक्टिव हो गए और कहने लगे कि अरमान ने पायल और कृतिका के बाद चौथी शादी कर ली है.

लक्ष्य और अरमान की शादी पर क्या बोले अरमान मलिक

हालांकि तमाम चर्चा के बीच अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने नए व्लॉग में इन अफवाहें पर बात की. उन्होंने साफ तौर पर कहा, लक्ष्य संग शादी की खबरें में कोई भी सच्चाई नहीं है. हम पहले भी कई बार ये बातें बता चुके हैं. अरमान की केवल दो पत्नियां है, कृतिका और पायल. जहां तक लक्ष्य की बात है, वो हमारे बच्चों की मासी है और सोशल मीडिया हैंडल करती है. हमलोग एक फैमिली बन गए हैं. मैं उनकी मां को मम्मी कहती हूं. वो तीन साल से हमारे साथ ही रह रही है और जहां तक अरमान जी की बात है, तो वो एक एक्टर हैं और काम के लिए कई लड़कियों के साथ काम करना होता है, जो आप सबके साथ नाम न जोड़ें.

अरमान मलिक ने लक्ष्य संग चौथी शादी पर कही ये बात

अब यूट्यूबर अरमान मलिक ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, सब कह रहे हैं लक्ष्य के हाथ में जो मेहंदी है, उसमें संदीप लिखा है, तो मैं ये कहना चाहता हूं कि लक्ष्य जिस कम्यूनिटी से है ना सरदारों की है और संदीप कौर, संदीप सिंह हो सकता है. जिससे लक्ष्य की शादी होने वाली है, हो सकता है. उसका नाम वही हो. उसकी लाइफ है, वो जो मर्जी करें. हर चीज से मेरा नाम जोड़ना जरूरी है क्या.

अरमान की पहली बीवी ने कही ये बात

उसी व्लॉग में पायल कहती हैं कि लक्ष्य की वजह से सभी मुझे और कृतिका को ट्रोल कर रहे थे कि हम चुपचाप सबकुछ बर्दाशत कर लेते हैं. हम जवाब नहीं देते हैं. हम वेबकूफ नहीं है. तो ऐसा कुछ नहीं है. अभी तक लक्ष्य ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया है. अरमान ने फिलहाल पायल मलिक और कृतिका मलिक से शादी की है. उनकी पहली शादी 17 साल की उम्र में सुमित्रा से हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद उनका तलाक हो गया.

Also Read- Kritika And Armaan Malik: फेमस यूट्यूबर कृतिका मलिक पति अरमान संग मना रहीं वेडिंग एनिवर्सरी, शेयर की प्राइवेट बाथरूम फोटोज 

Also Read- 2 बीवियां वाले इस यूट्यूबर की गाड़ी का पहाड़ों में हुआ भयानक एक्सीडेंट, बोले- मौत के मुंह से वापस आया, VIDEO

Next Article

Exit mobile version