Article 370: ‘आर्टिकल 370‘ इस समय सिनेमाघरों में चल रही है. फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स काफी अच्छा रिव्यू मिला है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो इसे यामी गौतम के ‘करियर का सर्वश्रेष्ठ’ प्रदर्शन भी करार दिया.
आदित्य सुहास जंभाले की ओर से निर्देशित, आर्टिकल 370 में प्रियामणि, अरुण गोविल, वैभव तत्ववादी, स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, किरण करमरकर, दिव्या सेठ शाह, राज जुत्शी, सुमित कौल, राज अर्जुन, असित गोपीनाथ रेडिज, अश्वनी कुमार और इरावती हर्षे मायादेव शामिल हैं.
हालांकि कुछ फैंस की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्टिकल 370 के निर्माण के पीछे Jio Studios का हाथ है.
ऐसे में इंडस्ट्री एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद फिल्म का JioCinema पर डिजिटल प्रीमियर होने की संभावना है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Also Read- Article 370: यामी गौतम की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कितना रहा भौकाल, जानिए टोटल कलेक्शन
‘आर्टिकल 370’ की कहानी में यामी गौतम ने जोबी हक्सर की भूमिका निभाई है, जो एक सीक्रेट मिशन पर काम करने वाले स्थानीय एजेंट की भूमिका निभाती है.
ये फिल्म जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को समाप्त करके आतंकवाद को खत्म करने के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पहले विशेष दर्जा दिया गया था. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म को यू/ए रेटिंग दी है, जिसका स्वीकृत समय 2 घंटे और 40 मिनट है.
साउथ स्टार आदिवासी शेष ने भी फिल्म की सराहना की और लिखा, “बहुत कम ही किसी ने #Article370 जैसी अच्छी तरह से तैयार की गई पॉलिटिकल थ्रिलर देखी है, बिना किसी संदेह के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में अद्भुत @yamigautam को देखा और #प्रियामणि गारू. प्रिय @AdityaDharFilms आप अब 2 के लिए 2 भाई हैं, फिल्म ग्राउंडेड और अर्जेंट है.
‘आर्टिकल 370’ विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म क्रैक के साथ रिलीज हुई थी. तीसरे दिन ‘आर्टिकल 370’ ने 9.5 करोड़ की कमाई की और आगे निकलने में कामयाब रही.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुमान के मुताबिक, फिल्म सिनेमाघरों में अपने तीन दिनों के भीतर 22.8 करोड़ की कमाई करने में सफल रही. अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने 16.9 करोड़ की कमाई की.
Read Also- Article 370: यामी गौतम की आर्टिकल 370 HIT हुई या FLOP, यहां जानिए वीकेंड का कलेक्शन