durga puja 2024:काजोल सहित इन बॉलीवुड सितारों की दुर्गा पूजा की है ये खास तैयारी 

मुंबई के कई लोकप्रिय दुर्गा पूजा पंडाल से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का गहरा नाता है. इन सेलिब्रिटीज के साथ इन पूजा पंडालों से कई खास बातें भी जुड़ी हुई हैं.

By Urmila Kori | October 6, 2024 10:15 AM
an image

durga puja 2024:शारदीय नवरात्र का महापर्व शुरू हो चुका है. हर राज्य में यह अपनी अपनी परम्पराओं के अनुरूप मनाया जाता है.बॉलीवुड की बात करें तो यह कई धर्म,जाति और संस्कृति के मेल से बना है इसलिए यहां शारदीय नवरात्र में डांडिया और गरबा के साथ साथ पश्चिम बंगाल के विश्व प्रसिद्ध दुर्गा पूजा का रंग भी महोत्सव में जमकर नजर आता है. जिसका अहम हिस्सा बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी बनते हैं. जहां मां दुर्गा के भव्य पंडाल,धुनाची डांस के साथ ढाक की गूंज सुनायी पड़ती है.बॉलीवुड से जुड़े प्रसिद्ध पूजा पंडालों और इस बार क्या खास वहां होने जा रहा है.इस पर उर्मिला कोरी की रिपोर्ट

उत्तर मुंबई सार्वजनिक पूजा है पूरे बॉलीवुड का दुर्गा पूजा

यह मुम्बई के सबसे पुराने दुर्गा पूजा में से एक है. 77 साल पुरानी यह दुर्गा पूजा परम्परा रही है. फिल्म मेकर शशाधर मुखर्जी और उनकी पत्नी सतिरानी मुखर्जी ने साल 1947 में मुम्बई में इस पूजा की शुरुआत की थी,तब से उनकी आनेवाली पीढियां इस पूजा को आगे बढ़ा रही है.मौजूदा दौर में काजोल, शरबानी मुखर्जी,अयान मुखर्जी ,सम्राट मुखर्जी मिलकर ये पूजा करते हैं.सम्राट मुखर्जी बातचीत करते हुए इस साल होने जा रहे दुर्गा पूजा के बारे में जानकारी देते हुए  बताते हैं कि इस बार हमारे पूजा पंडाल का वेन्यू बदल चुका है. काफी समय से यह जुहू के ट्यूलिप होटल में आयोजित किया जा रहा था, लेकिन अब वह होटल  बिक गया है, तो मुंबई के एसएनडीटी महिला कॉलेज के ग्राउंड पर इस बार हमारा पूजा पंडाल है.पंडाल का डेकोरेशन  मोरक्को स्टाइल में है.हमारे पूजा को आप बॉलीवुड पूजा कह सकती हैं.इसमें बॉलीवुड का लगभग हर एक्टर और एक्ट्रेस शामिल होते हैं.इसके साथ ही अंबानी फैमिली भी हमारे पूजा में आते ही है. हमारे पूजा पंडाल का सबसे खास आकर्षण ढेर सारे सेलेब्रिटीज की उपस्थिति के साथ साथ संधि पूजा है.जो अष्ठमी के दिन होती है. हमारे पंडाल में भोग( प्रसाद)खाने के लिए लंबी कतारें लगती हैं और ये भोग काजोल,रानी मुखर्जी,रणबीर कपूर जैसे कई बड़े सितारे हर साल दर्शनार्थियों को बांटते दिखते हैं.दस हजार लोग दुर्गापूजा के दौरान हर दिन यहां भोग खाते हैं और हर दिन दो लाख पूजा पंडाल को देखने आते हैं.

नूतन पल्ली सार्वजनिक दुर्गा पूजा में  सुष्मिता सेन और बिपाशा बसु होती ही हैं शामिल 

ये दुर्गा पूजा शक्ति सामंता के दुर्गा उत्सव के नाम से भी एक वक्त में प्रसिद्ध था. यह दुर्गापूजा इस साल 52 साल पूरे कर रहा है.नबन कुमार दास इस पूजा पंडाल की कमिटी से जुड़े हैं. वे बताते हैं कि इस बार मंदिर का डिजाइन में पंडाल दिखेगा. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग और ओंकारेश्वर मंदिर का मिला जुला रूप आपको हमारे पूजा पंडाल में दिखेगा. मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के कारीगर शिवदास पाल ने इस साल भी मुंबई आकर ही बनाया है. जहां तक सेलिब्रिटीज की बात है. सुष्मिता सेन और बिपाशा बसु हर साल इस पूजा में शामिल होती ही हैं. यह उनके घर के पूजा की तरह है. बिपाशा ने अपनी बेटी देवी को पहली बार मीडिया और दूसरे लोगों से  इसी पूजा पंडाल में पिछले साल मिलवाया था.इस साल भी षष्ठी से दशमी के बीच किसी दिन जरूर मां का आशीर्वाद लेने आएंगी.

बीते दौर के एक्टर विश्वजीत के दुर्गा पूजा का अहम हिस्सा हैं रोशन परिवार और आशा भोंसले 


हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता रह चुके विश्वजीत पिछले 21 सालों से  मुंबई के जुहू में दुर्गा पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं. विश्वजीत बताते हैं कि हमारे पूजा पंडाल की खासियत इसका गोल्डन लुक होता है.पिछले 16 वर्षों से हम ऐसी ही प्रतिमा और पंडाल बनाते रहे हैं. इस बार भी वैसा ही लुक होगा. हर साल यहां पूजा पर विशेष नाच गाना होता है. कई आर्टिस्ट परफॉर्म करते हैं. इस बार मैं मोहम्मद रफी नाइट्स करने वाला हूं. इसके लिए रफी के बेटे भी जुड़ने वाले हैं. हर साल राकेश रोशन और उनका पूरा परिवार हमारे पूजा पंडाल में आते ही थे. इस बार ऋतिक रोशन और उनका परिवार शायद नहीं आ पायेगा,क्योंकि वह विदेश में उस वक्त रहेंगे. वरना हर साल राकेश रोशन ही पूजा का संकल्प लेते थे. हर बार आशा भोंसले भी हमारे पूजा पंडाल में आती हैं. इस बार भी वह आएंगी. वैसे इस बार मैं माँ दुर्गा से कोलकाता में जो उस डॉक्टर बच्ची के साथ  हुआ. उसके लिए मैं न्याय की प्रार्थना करूंगा. आर जी कर हॉस्पिटल से मेरा बहुत गहरा नाता रहा है. वहां के स्टूडेंट मेरे पिता थे. उस हॉस्पिटल में मेरी तीन फिल्मों की शूटिंग भी हुई है और मेरे बेटे प्रसनजीत का जन्म भी. वहां जो हुआ. वो मेरे लिए बहुत दुखदायी है. मां दुर्गा दोषियों को सजा दें.मेरी यही प्रार्थना होगी. 

लोखंडवाला दुर्गापूजा से जुड़ी है सिंगर अभिजीत की पहचान

 इस साल यह दुर्गा पूजा अपने 30 साल पूरे करने वाला है.इस  दुर्गापूजा से सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य जुड़े हैं. अभिजीत बताते हैं कि मुर्शिदाबाद से ढाक बजाने वाले और 4 पंडित,कैटरिंग,मूर्ति बनाने वाले पिछले 24 साल से आ रहे हैं.इस बार भी वही से आ रहे हैं.मैं थीम बेस्ड पूजा मनाने में यकीन नहीं करता हूं.मुझे पारंपरिक बंगाली स्टाइल का दुर्गा उत्सव ही पसंद आता है.वैसे यह पहला मौका होगा जब मैं परफॉरमेंस के लिए दो दिन बाहर रहूंगा. एक दिन दिल्ली में मेरा एक शो है और एक नवी मुंबई के वाशी में. वैसे मैंने तय किया है कि इस साल के बाद एक ही परफॉरमेंस दुर्गा पूजा के दौरान रखूंगा दो नहीं ताकि पूजा पंडाल को ज्यादा समय दे सकूं . 

Exit mobile version